अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री शिव प्रताप सिंह यादव  ने कार्यभार ग्रहण किया

वाराणसी(अमर स्तम्भ)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर  नए अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव प्रताप सिंह यादव ने मंगलवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) का कार्यभार ग्रहण किया । इसके पूर्व आप पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) के पद पर कार्यरत थे। ज्ञातव्य हो की उक्त पद पर कार्यरत श्री प्रकाश चंद जायसवाल का स्थानान्तरण रेल विकास निगम लिमिटेड नई दिल्ली में हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था, 08 जुलाई,1974 को जन्में श्री यादव ने बी.टेक इलेक्ट्रिकल से किया है । श्री एस.पी.एस.यादव भारतीय रेल सेवा में  IRSEE ( INDIAN RAILWAY SERVICES OF ELECTRICAL ENGINEERING) के माध्यम से वर्ष 1998 बैच के अधिकारी हैं, आपने रेल सेवा का आरंभ सहायक विद्युत इंजीनियर लोको अनुरक्षण से किया, तत्पश्चात मंडल विद्युत इंजीनियर लोको अनुरक्षण, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर लोको अनुरक्षण, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर लोको परिचालन तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी जैसे विभिन्न पदों पर अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है । आपको प्रशासन एवं प्रबंधन का गहन अनुभव है, आप रेलवे के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय है।