फर्रुखाबाद(अमर स्तम्भ)। ब्लाक कमालगंज में दो दिवसीय अंतर युवा मंडल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 दिसंबर 2019 को किया गया। जिसमें ब्लाक कमालगंज के सभी युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नागेंद्र सिंह राठौर जी रहे माननीय विधायक जी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण अंचल में खेलकूद आयोजन करके छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का पुनीत कार्य किया जा रहा है आवश्यकता है कि हम खेल भावना का परिचय देते हुए आयोजन को सफल बनाएं और इंडिया अभियान में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक लोकेश कुमार तेवतिया द्वारा ग्रामीण अंचल में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि युवाओं में खेल भावना की बढ़ोतरी होने से युवाओं का देश निर्माण में योगदान बढ़ता है।बॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजेपुर की टीम विजेता व न्यामतपुर की टीम उपविजेता रही । खो खो में सदरियापुर विजेता रही । कबड्डी में उवरीखेड़ा विजेता रही। लम्बी कूद में वंदना प्रथम , शिवानी द्वितीय, रुचि तृतीय रही 400 मीटर बालिका वर्ग में वंदना प्रथम, खुशबू द्वितीय, तथा रोजी बानो तृतीय रही । 400 मीटर बालक वर्ग में शाहिद प्रथम अभिषेक द्वितीय तथा फरमान तृतीय रहे 800 मीटर बालक वर्ग में वीर प्रताप प्रथम अभिषेक दुबे द्वितीय तथा देवराज तृतीय रहे । कार्यक्रम में निहारिका पटेल, सुभाष चंद्र, रजनीश, शिवम शखवार,दिवाकर दुबे, रंजीत, मनजीत, राधा, विशाल, अरुण, नेमा, तथा रचना उपस्थित रहे।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओ का रहा दबदबा