प्रकाश कुमार
छुरा(अमर स्तम्भ):-गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंड के ग्राम हरदी में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुख बती टांडे जनपद सदस्य छुरा, अध्यक्षता संतुराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी, विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती निर्मला ध्रुव अध्यक्ष माता समिती, लखन लाल तिवारी शिक्षाविद माध्यमिक शाला हरदी, गोविंद राम मरकाम अध्यक्ष, भारत साहू अध्यक्ष मिडिल स्कूल हरदी, शीतल ध्रुव सामाजिक कार्यकर्ता, संतराम कवर ग्राम पटेल, महेश राम साहू बी आर सी सी छुरा, भरत लाल साहू संकुल समन्वयक छुरा, श्रीमती प्रमिला सिन्हा पंच श्रीमती वेद ध्रुव श्रीमती सेल बाई कवर पंच। अतिथियों का स्वागत महिला समूह शिक्षक गण प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पा गुच्छ तिलक लगाकर स्वागत किया गया अतिथियों के स्वागत के लिए विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा मां शारदा के छायाचित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया या आयोजन विशाल दिनेश शाह कोटला मैदान में एवं मिडिल स्कूल प्रांगण में किया गया सबसे पहले माताओं द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर महिलाओं ने ग्राम वासियों ने जनप्रतिनिधियों ने पूरे गांव में एक जगह इकट्ठा होकर खेल का भरपूर आनंद लिया सबसे पहले अलग-अलग समूह रस्सी खींच खेल के आयोजन किया गया जिसमें अपने-अपने दलों द्वारा बल का शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें दोनों टीम ने अपनी ताकत झोंक दी महिलाएं देखकर इस खेल को भरपूर आनंद उठाएं प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले को जनप्रतिनिधि द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके पश्चात महिलाओं द्वारा मटका फोड़ महिलाओं ने भाग लिया इसमें भी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया कुर्सी दौड़ में महिलाओं ने 50 की संख्या में भाग लिया सभी ने कुर्सी दौड़ में खेल का आनंद उठाया लुफ्त उठाया 1 घंटे तक कशम-कश खेल हुआ जिसमें स्थान पाने के लिए अंदर बाहर हुआ अंतिम कड़ी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एक समय ऐसा आया रोमांचक हुआ जो बराबर हुआ फिर से प्रथम स्थान के लिए पुनः कराया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को भी पुरस्कृत किया गया महिलाओं द्वारा खो-खो खेल में सक्रिय रूप से भाग लिया चार टीमों ने भाग लिया उसमें भी प्रथम दूसरी को पुरस्कृत किया गया महिलाएं जब बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम के युवाओं को विद्यार्थियों को एक प्रेरणा दिया महिलाएं किसी से कम नहीं है और खेल के प्रति युवाओं को जागृत किया कि आप भी खेल के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं खेल से स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है पूरे गांव में पूर्णता रूप से काम बंद था माताओं द्वारा अंत में जलेबी दौड़ का आनंद लिया गया इसमें भी अपने बचपन के दिन को महिलाओं ने याद किया प्रथम द्वितीय न पाने पर भी खुश रहे क्योंकि मीठी मीठी जलेबी खाने को मिला और महिलाओं द्वारा एक भव्य सामूहिक नृत्य कर्मा के ताल में झूम उठे और मिडिल स्कूल वा प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, स्वच्छता अभियान नरवा गरवा घुरवा बारी, शिक्षाप्रद नशा मुक्ति पर्यावरण जागरूकता, छत्तीसगढ़ के संस्कृति करमा ददरिया सुआ पंखी नृत्य प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख से प्रधान पाठक सुखेश्वर पंकज, सुदामा लोधी, रूप सिंह ध्रुव, मिंज मैडम, इंदू राजपूत, धनेश्वरी मार्कंडेय प्रधान पाटिका, रूपनाथ, चमन यादव, थानू राम तारक, वीर सिंह, शिवदयाल, नंद प्रताप गजरु मोहन ध्रुव, बलदेव, बंटी, नारायण यादव गोलू ,अमर तारक, विजय तिवारी, दानी, भूपेंद्र, टिकेस्वर कंवर,अंजन ध्रुव, केशव,कन्हैयालाल, नारद, सेवन,भुवन, योगेश,लोकस्वर, ग्रामीण जन महिलाएं जनप्रतिनिधि शिक्षक गण युवा गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक तिवारी जी ने किया।