छत्तीसगढ़ के विकास को नया दिशा प्रदान करने वाला प्रदेश सरकार-मनोज मिश्रा

उमाशंकर साहु 


मैनपुर(अमर स्तम्भ):-गरियाबंद जिला कांग्रेस के मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष एवं मैनपुर ब्लॉक जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की दूसरी बजट को आम छत्तीसगढ़ियों की विकास एवं नवा छत्तीसगढ़ के विकास व उम्मीदों को पूरा करने सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वहारा वर्गों के हितों ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य की अंतर राशि प्रदान करने से किसानों के चेहरों मे खुशी का लहर देखा गया है, तो वहीं 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा से सरकार ने अपना एक ओर वादा को पूरा कर दिया हैं, गांव में गरीब किसानों के साथ-साथ शिक्षा,स्वास्थ्य, एवं अधोसंरचना पर भी पर्याप्त राशि का प्रावधान रखा गया हैं। आईआईटी,एवं आईआईएम,में चयनित छात्रों को पढ़ाने एवं नौकरी का जो जिम्मा हमारी सरकार ने उठाया हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों के साथ ही शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर ले जाने वाले समावेशी बजट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया साथ ही मनोज मिश्रा ने कहा कि लंबे समय की जा रही विभिन्न जिलों के विकास कार्यों की मांगो व जीणोद्धार कार्यों को अब अतिशीघ्र जमीन में पूरा किया जाएगा। पूरे बजट का विश्लेषण करते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  ने कहा कि छत्तीशगढ़ के मुख्या द्वारा जो दूसरी बजट पेश किए हैं उससे छत्तीशगढ़ को विकास के पथ पर एवं "नवा छत्तीशगढ़" गढ़ने में मिल का पत्थर साबित होगा।



Popular posts
पैरी उदगम भाठीगढ में माघी पुन्नी पर लगा मेला, देवी देवताओं की निकली शोभायात्रा मां पैरी मंदिर सहित देवी देवताओ के मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना करने प्रदेश के कोने कोने से हजारो की संख्या मे श्रध्दालु उमडे
Image
8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा आयोजित होगा
हरदी में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत महिला खेलकूद प्रतियोगिता
Image
आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता
Image