शत प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू
कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। 9 जनवरी, कमजोर वर्ग के परिवारों को पाँच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन और उनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत जनपद में 31 मार्च 2020 तक सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. वी पी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देश जारी किया है। जिसको लेकर जनपद में प्रत्येक दिन कैंप लगाए जाने का माइक्रोप्लान बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना के जिला को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरी तैयारी की जा चुकी है। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों की सूची क्षेत्र की आशा को उपलब्ध कराई जा चुकी है। चिन्हित लाभार्थियों को कैम्प तक आकर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आशा, एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर के द्वारा प्रेरित किया जाएगा। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जिला चिकित्सालय पर गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रति गोल्डन कार्ड 30 रुपये का भुगतान लाभार्थी को करना पड़ेगा। साथ में ये भी बताया कि इस कैंप को लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाएँ और अपने नजदीक के चिकित्सा इकाइयों पर पहुँचकर पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकें। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 152113 परिवार लाभार्थी हैं ।वहीं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में करीब 3893 लाभार्थी हैं। जिसके सापेक्ष अभी तक जनपद में करीब 76367 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं व 3340 लाभार्थियों ने नि:शुल्क इलाज करवाया है। इनमें गंभीर मलेरिया, टाइफाइड, हैजा, पेचिस जैसे रोगों से लेकर ब्रेन ट्यूमर, रसौली, हड्डी, हाइड्रोसील, अस्थमा, हार्निया, कान के पर्दों के ऑपरेशन शामिल हैं।
यहाँ निर्धारित तिथियों पर लगेंगे कैंप
नगर पंचायत अकबरपुर 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई श्री माधव यादव मोबाइल नंबर 8707801990
नगर पंचायत डेरापुर 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई श्री अनुज कुमार मोबाइल नंबर 8400298335
नगर पालिका झींझक 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई श्री हिमांशु राजपूत मोबाइल नंबर 9120252020
नगर पंचायत अमरौधा 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई इरशाद खान मोबाइल नंबर 7007037969
नगर पालिका पुखरायां 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई श्री अनुराग मोबाइल नंबर 9795737582
नगर पंचायत रूरा 10 जनवरी से 31 मार्च तक बीएल ई श्री पवन यादव मोबाइल नंबर 7524062802
नगर पंचायत शिवली 10 जनवरी से 31 मार्च तक बीएल ई श्री आर्यन सिंह मोबाइल नंबर 7068734228
नगर पंचायत सिकंदरा 10 जनवरी से 31 मार्च तक बी एल ई श्री पुरुषोत्तम मोबाइल नंबर 9721992848
नगर पंचायत रसूलाबाद 10 जनवरी से 31 मार्च बी एल ई श्री आर्यन सिंह मोबाइल नंबर 7068734228