कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस 30 को – घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को किया जाएगा जागरूक

30 जनवरी  से 13 फरवरीतक चलेगा अभियान
"जो जल्दी जांच कराएगा -पूरी औषधि खाएगा -कुष्ठ मुक्त हो जाएगा -कभी नहीं पछताएगा"


कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की तैयारी पूरी कर ली है। 30 जनवरी को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस (Anti Leprosy Day) मनाया जाएगा। इसके साथ ही 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमें  देहात क्षेत्रों में घर-घर जाकर संभावित मरीजों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करेंगी। जांच में कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क परामर्श व दवा दी जाएगी। ये दवा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी-सीएचसी) पर निशुल्क मिलेंगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा बैठक की जा चुकी है।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर ने बताया 30 जनवरी को जनपद के समस्त ब्लाको मे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। 13 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलेगा। जनपद में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए जागरूक करेंगी।
डॉ. बहादुर ने बताया जिले में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ के तहत नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, जनसंदेश, पम्पलेट्स द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जनपद में लगातार 249 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 1 अप्रैल से अभी तक 291 आरएफटी किया जा चुका है और 165 का इलाज चल रहा है
क्या है कुष्ठ रोग
इस रोग के संक्रमण का कारण बैक्टीरिया होता है, जिसे माईक्रोबैक्टीरियम लेप्री कहा जाता है, जो त्वचा को प्रभावित करता है तथा रोगी की तंत्रिकाओं को नष्ट कर देता है। ये रोग आंख, हाथ व पैर में समस्याएं पैदा कर सकता है।
ये हैं लक्षण……
– त्वचा पर थोड़े लाल, गहरे या हल्के धब्बे
– धब्बों में सुन्नपन
– त्वचा के प्रभावित हिस्से से बालों का झड़ना
– हाथ-पैर की उँगलियों का सुन्न होना
– आंखों की पलक झपकने में कमी आना