मैनपुर(अमर स्तम्भ):-मांघी पुन्नी के अवसर पर आज रविवार को क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ मे मध्य रात्रि से हजारो की संख्या मे लोग पहुंच कर जहां ब्रम्ह मुहुर्त मे आस्था की डूबकी लगाकर स्नान किया, प्रसिध्द प्राकृतिक शिव मंदिर, मां पैरी मंदिर सहित देवी देवताओ के मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना करने प्रदेश के कोने कोने से हजारो की संख्या मे श्रध्दालु उमड़ पड़े, तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 03 किमी दूर पश्चिम दिशा मे क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल पैरी उद्गम मे आज मांघी पुन्नी के अवसर पर मेला का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार किया गया यहां के प्राकृतिक मनोरम दृश्य व धार्मिक स्थल होने के कारण अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष भारी भीड़ उमड़ पड़ी देर रात तक शिव मंदिर सहित पहाड़ी के उपर मां पैरी मंदिर मे श्रध्दालुओं का तांता लगा रहा, भाठीगढ़ के पहाड़ी के उपर विशाल पत्थर के बीच से पैरी नदी का जन्म हुआ है, जिसे लोग पैरी उद्गम के रूप मे जानते है और यहां पर मंदिर का निर्माण किया गया है लोग आज माघी पुन्नी के अवसर पर अल सुबह से मां पैरी के दर्शन करने सैकड़ो सीढ़ियों के माध्यम से पहाड़ी पर पहुंचकर मां पैरी मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना करने तांता लगा रहा यहां श्रध्दालुओ को पैरी उद्गम के कुंड से निकल रहे जल को प्रसाद के रूप मे दिया जाता है जिसे श्रध्दालुगण पूरे आस्था के साथ ग्रहण करते है, सुबह से देर रात तक इस पहाड़ी के सीढ़ियो मे हजारो श्रध्दालुओ का तांता लगा रहा तो वहीं भाठीगढ़ स्थित प्रसिध्द शिव मंदिर मे भी पूजा अर्चना करने श्रध्दालु उमड़ पड़े, यहा जगन्नाथ स्वामी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर , हनुमान मंदिर, गणेश जी के मंदिर एंव मां दन्तेश्वरी , मां शीतला , मां बम्हनीन व अन्य देवी देवताओं की मदिर में श्रध्दालुओं ने पहुचकर पूजा अर्चना किया ।देवी देवताओं की शोभायात्रा निकलते ही पूजा अर्चना करने उमडे लोग, पैरी उद्गम पहाड़ी के नीचे पुन्नी मेला का आयोजन किया गया जहां क्षेत्र के संस्कृति के अनुसार देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना किया गया क्षेत्रभर के प्रमुख देवी देवताओ की डांग डोली, ध्वज पहुंची और मां दंतेश्वरी, मां बम्हनीन, मां शीतला, मां भाठीगढ़ीन, मां बस्तरीन, मां जिड़ारिन, देव कचनाधुर्वा के साथ सभी देवी देवताओं की झांकर पुजारी बैगा सिरहा के द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद देवी देवताओं की शोभा यात्रा निकालकर मड़ाई बिहाई गई, इस दौरान देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने क्षेत्रभर के लोग उमड़ पड़े देवी देवताओं के शौर्य प्रदर्शन व नृत्य को भी देखने व दर्शन करने लोगो मे एक अलग उत्साह देखा गया, क्षेत्रभर के लोगो ने देवी देवताओ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना की, हजारों लोगों ने महाभंण्डारा में प्रसाद ग्रहण किएपैरी उदगम भाठीगढ मे आज माघी पुन्नी के अवसर पर जंहा एक ओर पैरी समिति ग्रामवासियों द्वारा महाभंण्डारा का आयोजन किया गया और दिनभर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम चलता रहा वही दुसरी ओर दिनेश सिन्हा के परिवार द्वारा भी महाभंण्डारा का आयोजन किया गया इस महाभंण्डारा में क्षेत्रभर व मेला मे पहुचे हजारों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया यंहा हर वर्ष माघी पुन्नी के अवसर पर महाभंण्डारा का आयोजन किया जाता है।
पैरी उदगम भाठीगढ में माघी पुन्नी पर लगा मेला, देवी देवताओं की निकली शोभायात्रा मां पैरी मंदिर सहित देवी देवताओ के मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना करने प्रदेश के कोने कोने से हजारो की संख्या मे श्रध्दालु उमडे