■ घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मौका मुआयना कर कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच व कार्यवाही के निर्देश दिए
औरैया(अमर स्तम्भ)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाला पन्हर में ग्रामीणों ने संदिग्ध भैंस चोर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया,पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मंगलवार को समय करीब 02.30 बजे थाना कोतवाली औरैया में सूचना मिली कि ग्राम शाला पन्हर बब्लू के घर के सामने छोटेलाल पुत्र रामप्रकाश निषाद निवासी शाला पन्हर थाना कोतवाली औरैया उम्र 32 वर्ष की हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली औरैया ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर लोगों से पूछताछ की तो जानकारी हुई कि मृतक, बड़े दोहरे पुत्र शिवदयाल दोहरे निवासी शाला पन्हर थाना कोतवाली औरैया की समय करीब 2.00 बजे रात में भैस चोरी करने के उद्देश्य से आया था जिसकी जानकारी होने पर बड़े दोहरे व उसके परिवारी जनों द्वारा उसे मारापीटा गया जिससे उसकी गम्भीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गयी, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति,अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर व टीम फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुँचकर घटना के संबंध में गहराई से जानकारी की व मामले की विधिक कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये, इस सम्बन्ध में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता में बताया कि ग्राम शाला पन्हर में भैंस चोरी के प्रयास के मामले में छोटेलाल निषाद नामक युवक की हत्या कर दी गई है,मृतक पर पांच मुकदमें भी पंजीकृत बताये जाते हैं,अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है,मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
फ़ोटो: घटना स्थल का निरीक्षण करतीं पुलिस अधीक्षक