अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा

 


 


 




महासमुंद/बसना। 29 अगस्त 2019 को बसना पुलिस ने मोटरसायकल से 3 किलो 870 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ पति पत्नी को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों थाना सीपत जिला बिलासपुर के है. मामले में पुलिस को सूचना मिली की एक पुरूष एक महिला उडिसा तरफ से मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स क्रं0 CG 10 AQ 9472 में अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहें हैं, जिस पर बसना पुलिस ने सूचना तस्दीक एवं गांजा रेड कार्यवाही हेतु सिटी ग्राउंड पदमपुर रोड बसना रवाना हुआ जहाँ पदमपुर उडीसा तरफ से आ रही मोटर साईकिल हिरो एचएफ डिलक्स क्रं0 CG 10 AQ 9472 को रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र शिकारी पिता झुमुकलाल शिकारी उम्र 40 साल एवं मोटरसायकल के पिछे बैठी महिला ने अपना नाम सेलबाई पति सुरेन्द्र शिकारी उम्र 35 साल बताया, संदेहियों की तलाशी लेने पर उनके पास एक मोबाईल एवं 300 रूपये नगदी रकम तथा कब्जे के मोटर साइकिल हिरो एचएफ डिलक्स क्रं0 CG 10 AQ 9472 के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ चार पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखे मिला. जो वजनी कुल 3.970 कि0ग्रा0 कुल किमती 19850 रूपये होना पाया गया. जिसे पुलिस ने जप्त कर अपराध धारा 20(ख) नार0 एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।