कानपुर । बिल्हौर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा व चौबेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या ने क्षेत्र के प्रधान संग की एक अहम बैठक चौबेपुर थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए, त्यौहारों में होने वाले इंतजाम और उसकी सुरक्षा को लेकर मोहर्रम के त्यौहार में मुस्लिम समाज के लोग ताज़िए निकालते हैं और गणेश चतुर्थी के मौके पर हिन्दू समाज के लोग गणेश विसर्जन करते हैं ताज़िए निकलने और गणेश विसर्जन में किसी किस्म की कोई परेशानी न आए इसके लिये क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगो के साथ ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद थे, थाना चौबेपुर परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में सैकड़ों सम्भ्रांत व क्षेत्र के सम्मानित प्रधान गण में विद्यासागर यादव, उदैतपुर, राजा रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, कल्लू यादव, फहीम कुरैशी, राघवेंद्र यादव, सुरेंद्र गौतम, अखिलेश तिवारी बीडी सी, दुर्गेश दुबे बीडी सी, राजू त्रिपाठी, पुत्तन, चाँद बाबू, अजहर मुन्ना, रजोल सिंह सुल्तान बीडी सी, नफीस कुरैशी खुशनूर अहमद शमशाद सिद्धिकी मोहम्मद अहमद, राजू कुरैशी, अज्जू गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
चौबेपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक,आगामी त्यौहारो पर हुई चर्चा