रतनपुर। धार्मिक नगरी में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी राधा कृष्ण मंदिरों को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है, वही नगर के ह्रदय स्थल भीमचौक में स्थित श्री राधा माधव धाम में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही,उल्लेखनीय है कि श्री राधा माधव धाम का निर्माण 2011 में हुआ था जहां श्री राधाकृष्ण की मनोहारी प्रतिमा विराजमान है , जंहा पूरे वर्ष एक से बढ़कर एक अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं । इसी कड़ी में अखिल कोटि ब्रम्हांड नायक नंदनंदन श्री कृष्णचंद्र जी का तीन दिवसीय प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्णजन्मास्टमी के अवसर पर मंदिर में तीन दिनों तक चलने वाली विभिन्न धार्मिक आयोजनों में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सुबह से ही भजनों का सिलसिला चलता रहा। रात्रि को ठीक 12 बजते ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरा मंदिर परिसर "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की " जय घोषों से गूँज उठा तथा सारे भक्तगण अपना व्रत तोड़कर इस भक्तिमय माहौल में नाचते गाते हुए उत्सव मनाने में मग्न हो गए , और सारा नगर श्री कृष्ण के रंग में सराबोर हो गया, इसके साथ ही श्री कृष्ण की बाल रूप की शोभा झूला में झूलते हुए बड़ा ही मनमोहक लग रहा है भक्तों द्वारा इस अवसर पर मंदिर को बड़ी ही भव्यता से सजाया गया है, राधामाधव धाम के प्रबंधक महंत श्री दिव्यकान्त शर्मा ने बताया कि यह उत्सव अनवरत आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा जिसमे भजन संध्या के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता तथा भगवान् कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया । इसके पश्चात 28 अगस्त को भगवान् श्री कृष्ण के छट्ठी जागरण का कार्यकम मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ है।जिसमे प्रबन्धन द्वारा प्रसाद के साथ पंजरी भी बांटा गया,
विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न
जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा कृष्ण रूप सज्जा,नृत्य,रंगोली,चित्रकला सहित अन्य प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था,जिसका पुरस्कार वितरण आज 28 को राधामाधव मन्दिर में किया गया,उक्त जानकारी संस्कार भारती के अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने दी।