ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों को बांटा पठन सामग्री

 


 


 


 


 


 


 



रतनपुर/छत्तीसगढ़। बालकृष्ण सेवा आश्रम शिक्षा समिति द्वारा संचालित ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत 80 छात्र छात्राओं को आज पाठ्य पुस्तक तथा पठन सामग्री का वितरण किया गया,स्कूली बेग व कम्पास बॉक्स पाकर स्कूली छात्रों के चेहरे खिल गए थे, विदित हो कि समीपस्थ ग्राम मदनपुर में बालकृष्ण सेवा आश्रम शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्कूल में आज समस्त छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामग्री का वितरण गरिमामय कार्यक्रम के मध्य किया गया,स्कूली सामग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष(ग्रामीण) नीरज जायसवाल रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा पत्रकार संजय सोनी, समाजसेवी बालकृष्ण मिश्रा,शुकदेव कश्यप,दिनेश पांडे मंचस्थ थे,कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर बाल गोपाल श्री कृष्ण जी के वंदन से हुआ,तदोपरांत आयोजन समिति द्वारा मंचस्थ सभी अतिथियों का अभिनन्दन माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह बतौर मोमेंटो प्रदान कर किया गया,
         इंद्रमणि कोल ने बैग बांटा
के जी वन से लेकर कक्षा पांचवी तक अध्ययन कर रहे सभी छात्र छात्राओ को बेलतरा में स्थित इंद्रमणि कोल बेनिफिकेशन के सौजन्य से महेंद्र साहू ,नीरज जायसवाल,संजय सोनी, बालकृष्ण मिश्रा शुकदेव कश्यप,दिनेश पांडे द्वारा स्कूली बेग का वितरण किया गया,वही स्कूल प्रबंधन द्वारा अध्ययनरत छात्रों को स्कूली जुते, मोजे,कम्पास बॉक्स,पेन,शीश सहित अन्य पठन सामग्री प्रदान किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नीरज जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे सदैव इस स्कूल को आगे बढ़ने में अपना सहयोग प्रदन करते रहेंगे,बच्चों को सही सही शिक्षा व मार्गदर्शन मिले और इसमें हमारा योगदान हो ये ही सबसे बड़ा पुण्य है,कांग्रेस के जिला सचिव बालकृष्ण मिश्रा ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने के प्रयास करने वाले देवी प्रसाद साहू को साधुवाद दिया
            शिक्षकों का हुआ सम्मान
आयोजित समारोह में समाजसेवी व शिक्षक शुकदेव कश्यप तथा दिनेश पांडे को शिक्षा व समाज मे उत्कृष्ट सेवा प्रदान  करते रहने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर आयोजन समिति द्वारा सम्मान किया गया,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगदान कर सफल बनाने वालों में भास्कर चौधरी, देवी प्रसाद ,ईश्वर साहू, रविकांत,सहदेव शंभु, साहू,रवीं तिवारी,श्रीमती सुशीला, साहू,अपर्णा साहू,नीलम,पूर्णिमा साहू,सहित अन्य जनों का रहा,कार्यक्रम का संचालन शुकदेव कश्यप,दिनेश पांडे ने किया।