ग्रामीणों को गंदगी हट जाने से मिली राहत

औरैया(अमर स्तम्भ)। ग्रामीणों को गंदगी हट जाने से मिली राहत गंदगी से निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव् ने रास्ते को जेसीबी से साफ कराकर स्वच्छ भारत मिशन की मिसाल पेश की। गंदगी से अनेकों बीमारियां फैलने के डर से चलाया गया सफाई अभियान, ग्राम पंचायत डोडापुर मैं लंबे समय से जगह-बेजगह लोगो द्वारा फैलाई गई गंदगी से निकलने वाले राहगीरों व ग्राम के लोगो को अपने मुँह पर रूमाल या अंगौछा रख कर निकलना पड़ता था। गंदगी की वजह से लोगो का निकलना दुसुवार हो गया था। ग्रामीणों की समस्या को निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान संतोष वर्मा व ग्राम पंचायत सचिव मयंक यादव ने रास्ता में फैली हुई गंदगी को जेसीबी से साफ कराया और लोगो को भी जानकारी दी कि अपने घर को स्वच्छ रखें, लोगो द्वारा रास्ते मे फैलाई गई गंदगी से अनेको बीमारियों को बढ़ावा तो मिल ही रहा था।इसके  साथ में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता भी लग रहा था, इसी बीच गुरुवार को जेसीबी मशीन लगवाकर गंदगी की सफाई करा दी है जिससे ग्रामीणों ने गन्दगी से निजात मिल सकी।