जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत हुए रईस अहमद


 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मनिहार बिरादरी के अध्यक्ष जनाब हाजी रईस अहमद शकील साहब को वन मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुसंसा पर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय का जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिसको लेकर प्रदेश के मनिहार बिरादरी में खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।  गौरतलब हो कि पेशे से ट्रांसपोर्ट व कृषक रईस अहमद अपना राजनैतिक की सफर की शुरुवात कांग्रेस छात्रनेता के रूप में की थी। 1991 से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में कदम रखा और जिला उपाध्यक्ष बने, इसके बाद लगातार कांग्रेस के अनेकों पद पर काबिज हुए इसके साथ ही समाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। 2014 से इंटीजामिया कमेटी मस्जिद गोलबाजार राजनांदगांव में सचिव के पद पर बने हुए हैं साथ ही मनिहार बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष भी है। जनाब हाजी रईस अहमद शकील साहब को जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत होने पर पूरे मनिहार जमात के लोगों द्वारा मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है। मुबारकबाद देने वालों में अब्दुल क़ादिर, शहजादा भाई, अलीम भाई, मोहम्मद सलीम वारसी, इक़बाल भाई, हाजी शमीम साहब, ज़ाकिर रिज़्वी, असलम अशरफी, फ़िरोज भाई, अमीन बख्श, आज़म अशरफी, मुजाहिद अशरफी आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शासन की ओर से मिली जवाबदारी का निर्वहन पूरी लगन के साथ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की उम्मीदों पर खरा उतरे।