छुरा। वन परिक्षेत्र पाण्डुका के अंतर्गत ग्राम तौरेंगा के बीच खेत में एक भारी भरकम नर जंगली सुवर मृत मिला जिसकी वजन लगभग 200 किलो रहा होगा खेत में मृत पड़े सुवर को देखकर खेत में काम करने गये लोग घबरा गये क्यों क्यों की इतना बड़ा पहले नहीं देखा था l तरह तरह की बात होने लगी यह पहली घटना नहीं है l हिरन नीलगाय सुवर की मौत यहां आम है l कुछ लोगो का कहना है शायद गोली मारा गया है lजिसकी जानकारी वन विभाग के बीटगार्ड लोकेश श्रीवास और अधिकारी को दी जिसे देखने वाले की लाइन लग गया था l जिसे फिर विभाग के पोंड डिपो लाया गया l पोस्टमार्टम कर जमीन में दफना दिया गया l ज्ञात हो की वन परिक्षेत्र पाण्डुका के अंदर जतमई घटारानी तौरेंगा दीवना तालेसर गैडबरी आदि गाँव के आसपास घने जंगल और जंगली जानवरो की बहुतायत है lजिसके कारण शिकारी भी ललचाते है l बिते 2. 3वर्षो में लगातार अंधाधुन्द शिकार की वजह से काभी सैकड़ो की झुंडो में दिखने वाला हिरण आज इक्का दुक्का नजर आते है और जो बचे है l वे अपनी वजूद बचाने में लगा है lसुत्रो से पता चला है की हर रोज यहां के जुंगलो में शिकारीयो की गोलियों की आवज जंगल में गूंजता है l यहा शिकारी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर हिरणों और सुवरो का शीकर करते है l जो लक्ज़री गाड़ियों में आटे है l सूत्रों की माने तो यह शिकारी मगरलोड के मोहंदी बोलेरा क्षेत्र. गरियाबंद. रायपुर. बिलासपुर से भी आते है lजो कुछ स्थानीय लोगो की मदद से मिलकर मनचाहा शिकार को अंजाम देता है l जिसका पुलिस और वन विभाग के कुछ अधिकारियो के साथ सेटिंग है lसुनने में यह आया है की किसी वन विभाग के अधिकारी के साथ मामा भांजा का रिश्ता है l यह शिकारी जतमई मंदिर और आसपास के गाँव को अपना रुकने का ठीकाना बनाये हुए है l जो अपने फ्रिज में हिरणों का मांस हफ्तों तक रखते है l और तो और जिले केऔर राजधानी के उच्च अधिकारियो के टेबल में भी परोसा जाता है l साथ ही हजार रुपया किलो में जिले के कुछ ढाबा में भी परोसा जाता है l तौरेगा. सांकरा . कुम्हारमरा इनका पसंदीदा जगह है l जहा सैकड़ो हिरणों का शिकार किया जा चूका है lइस तरह अवैध शिकार पर रोक नहीं लगाया जा सका हैँ l जिस कारण जीव जन्तु की संख्या काम होती जा रहीं है l जो चिंता का विषय है lवही इस बारे में प्रभारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी फिरोज खान ने बताया की मृत सुकर को खेत से लाकर पोंड डिपो में पोस्टमार्टम कर दफनाया गया है l मौत का कारण अज्ञात है रिपोर्ट आने के बात ही पता चलेगा।
खेत में मृत मिला जंगली सुवर मौत का कारण अज्ञात