महासमुंद/छत्तीसगढ़। नकली नोट छापकर धोखाधड़ी करने के मामले में 5 आरोपियों को पकड़कर पुलिस वालों ने खुलाशा किया है तुमगांव पुलिस से मामले में पांच आरोपियों दिनेश बंजारा, हनुमान घृतलहरे, नरेंद्र मंगेशकर, जय कुमार और तिहारू कोसले को गिरफ्तार कर धारा 420, 489क,ख,ग, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के आफिस से छापा मारकर मौके पर कलर प्रिंटर, कम्प्यूटर सेट और कार जब्त को जप्त किया, जानकारी के अनुसार कुलवंत कौर ने 29 अगस्त 2019 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की 19 अगस्त 2019 को दिनेश बंजारा एवं हनुमान धृतलहरे उनके घर आकर उससे और उसके पति से कुछ दिन में ही पैसा दोगुना कर देने बात कहने लगे जिस पर वह उनकी बातों पर विश्वास कर घर में रखी जमा पूंजी नगदी रकम कुल 01 लाख रूपये को दिनेश बंजारा व हनुमान धृतलहरे को दिये, जिन्हे लेकर वे वहां से चले गये और कुछ दिनों के बाद दिनांक 29 अगस्त को दोपहर के लगभग 11.30 से 12.30 बजे के मध्य दिनेश बंजारा, हनुमान धृतलहरे अपने अन्य दो साथी जय कुमार एवं तिहारू कोसले के साथ एक सफेद रंग के मारूति कार क्रमांक CG28H 6710 में आये. जिनमें दिनेश बंजारा ने कुलवंत कौर को 2000 और 500 रूपये के नोटो का बण्डल देकर कहा कि तुम्हारे दिये 01 लाख रूपये को हमने डबल करके 02 लाख कर दिये है. और ये रहे तुम्हारे 02 लाख रूपये, उसके दिये गये नोटो के बण्डल को जब उसने अपने पति जगदीश के सामने गिना. तब उसे उन नोटों के नकली लगने का एहसास हुआ. जिनमें 2000 रूपये के 80 नग नोट जिसमें सभी में Sirial no.6AD707743 लिखा हुआ एवं 500 रूपये के कुल 80 नोट जिसमें सभी में Sirial no. 3CN501131 छपा हुआ था. जो सभी नकली नोट थे, तब कुलवंत कौर ने अपने पति जगदीश को थाना तुमगांव जाकर रिपोर्ट करने भेजा एवं उन चारों व्यक्तियों को अपने पति के थाना से वापस घर आते तक बहला फुसलाकर घर में बैठाकर रखा था. कुछ देर के उसका पति थाना तुमगांव पुलिस के साथ घर आये. और बताया कि दिनेश बंजारा, हनुमान धृतलहरे के द्वारा दिनांक 19.08.19 को मुझसे पैसे दो गुना कर देने का लालच देकर धोखाधडी से नगदी रकम 01 लाख रूपये ले गये थे तथा दिनांक 29.08.19 को वे अपने दो अन्य साथियों जय कुमार अनंत एवं तिहारू कोसले के साथ आपका रकम दो गुना हो गया है कहकर नकली नोट 2000 और 500 रूपये के खपाने के लिये तुमगांव मेरे घर आये, उन्होंने पुलिस को बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों आरोपीगण दिनेश बंजारा पिता धनलाल उम्र 28 साल निवासी सेनगुडा थाना लोरमी (मुंगेली), हनुमान घृतलहरे पिता बिसाहू उम्र 45 साल निवासी सोनपुरी (कवर्धा), जय कुमार अनंत पिता आत्माराम उम्र 39 साल निवासी धरमपुरा (मुंगेली), तिहारू कोसले पिता गोंदलदास उम्र 42 वर्ष सोनबरसा (कवर्धा) द्वारा हमारे साथ नकली नोट देकर धोखाधडी किया गया है. जिस पर पुलिस ने धारा 420, 489क,ख,ग, 34 भादवि का देहाती नालसी अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था।