रतनपुर। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आज मैराथन दौड़ का आयोजन छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति रतनपुर एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब नवागांव गिरजाबंद के द्वारा किया गया जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग पांच सौ महिला पुरुष धावकों ने भाग लिया,उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर के ह्रदय स्थल महामाया चौक में पुरुषों के लिए दस किमी तथा महिलाओं के लिए पांच किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरबंश सिंह ठाकुर,तहसीलदार सुनील अग्रवाल,कन्हैयायादव ,दिनेश प्रभाकर,विक्रम सिंह ,घनश्याम रात्रे ,विनय पांडे,सहित नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया,आयोजन समिति के अध्यक्ष हकीम मोहम्मद ने बताया कि आज के इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न शहरों व गांवों से प्रतियोगी शामिल हुए है,350 पुरुष प्रतिभागी तथा 125 महिला धावक इस प्रतियोगिता में भाग लिए है।
महामाया चौक से दौड़ प्रारम्भ
महामाया चौक से पुरुष व महिला धावकों ने दौड़ना प्रारम्भ किया जिसमें पुरुषों को दस किमी की दौड़ तथा महिला वर्ग के धावकों को महामाया चौक तीन किलोमीटर की दौड़ लगाकर वापस प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना था
योगेंद्र व संदीपा प्रथम रहे
पुरुष वर्ग से तिल्दा के योगेंद्र ने दस किमी की मैराथन दौड़ को मात्र 32 मिनट में दौड़कर प्रथम स्थान हासिल किया, वही महिला वर्ग में मुंगेली की कु संदीपा मरकाम ने महज 18 मिनट में तीन किमी की दूरी तय कर प्रतियोगिता में पहले नम्बर पर जीत दर्ज की,दोनों विजेताओं को मुख्य अतिथि रहे श्री रमेश सूर्या व कन्हैया यादव के हाथों गरिमामय अवसर पर पांच पांच हजार एक रु नगद,शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,वही पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान पर बालोद के विजेन्द्र कुमार व तीसरे स्थान पर रतनपुर के सुलेमान खान रहे,महिला वर्ग से द्वितीय मुंगेली की सीमा मोहले व तीसरे स्थान पर गनियारी की अंजू साहू रही,जिन्हें आयोजन समिति द्वारा क्रमशः तीन हजार एक रु तथा दो हजार एक रु ,शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही दोनों वर्ग के चौथे से लेकर दसवें स्थान पर रहने वाले सभी धावकों को पांच पांच सौ रु की सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया,
उक्त प्रतियोगिता के उपरांत महामाया धर्मशाला में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व मंचस्थ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सूर्या, अध्यक्ष ता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष कन्हैया यादव,रविन्द्र दुबे,पीर मोहम्मद का आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया,मुख्य अतिथि की आसंदी से रमेश सूर्या ने अपने उदबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन करने से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है,खेल प्रतिभाएं क्षेत्र में बिखरी हुई है जिन्हें इस तरह के आयोजन द्वारा ही ढूढा जा सकता है,सभी प्रतियोगियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों को इस शानदार आयोजन हेतु बहुत बहुत बधाई देता हूं, राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष हकीम मोहम्मद, सचिव हेमंत सिंह "क्रांति", प्रमोद धीवर, पुनीता यादव, विनोद यादव, अंजली कश्यप, आरती तिर्की, पूर्णिमा यादव, रति राम सूर्यवंशी, मुकेश बरगाह, समीर राज, भूषण यादव, डोरीलाल गंधर्व, सरस्वती कहार, मंजू तिर्की, सुखदेव धीवर, कुशल कश्यप, आरती वैष्णव, गूंजा धूर्वे, दुर्गा राज, भारती साहू, धनेश्वर, विनोद साहू, प्रमोद जायसवाल, सोनू कहरा, सूरज, रवि सहित अन्यजन शामिल थे।