आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आज दिन शुक्रवार को समूचे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर माननीय मुख्यमंत्री जी, को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 30/08/2019 को ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंंघ आगरा के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ पूरे जनपद-आगरा से आये शिक्षक साथियों ने बडी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी, आगरा द्वारा नामित प्रतिनिधि के माध्यम से भेज गया
ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्नवत रहीं
1-प्रेरणा ऐप बीएसए, बीईओ, एबीआरसी, एनपीआरसी और बाबुओं पर भी लागू हो
2-शिक्षकों का वेतन माह की प्रथम तारीख़ को प्रेरणा ऐप की उपस्थिति के आधार पर स्वतः शिक्षकों के खाते में पहुँचे।
3-शिक्षकों के अवकाश ,यथा मातृत्व अवकाश ,आकस्मिक अवकाश ,चिकित्सावकाश, अवेतनिक अवकाश आदि प्रेरणा एप के माध्यम से ही स्वीकृत किए जायें
4-शिक्षकों के एरियर ,पदोन्नति वेतन मान व उनके इच्छित स्थान पर पारस्परिक स्थानांतरण, स्थानांतरण व सम्बद्धीकरण आदि भी प्रेरणा ऐप के द्वारा ही किए जायें।
5-विद्यालयों में आने वाली कठिनाई जैसे -पानी की व्यवस्था, फ़र्नीचर की व्यवस्था ,व बिजली आदि के व्यवस्था सम्बन्धी कार्य भी प्रेरणा ऐप के द्वारा ही सम्पन्न कराए जायें।
6-शिक्षा अधिकारियों के द्वारा विभिन्न मामलों में शिक्षकों का शोषण किया जाता है जैसे -पुस्तकालय हेतु पुस्तक ख़रीद में कमीशन की माँग,खेलकूद सामग्री की ख़रीद पर कमीशन की माँग, मरम्मत हेतु कंपोज़िट ग्रांट में कमीशन की माँग,
फ़र्नीचर इत्यादि ख़रीद में कमीशन की माँग, बच्चों की ड्रेस में कमीशन की माँग, इत्यादि के सम्बंध में शिकायत और निस्तारण की व्यवस्था भी प्रेरणा ऐप पर होनी चाहिए क्योंकि शिक्षक का शोषण होने पर प्रेरणा ऐप के बाद शिक्षक अपनी समस्या और शिकायत के लिए कही नहीं जा पाएगा।
7-विद्यालयी व्यवस्थाओं जैसे -रोज़ रोज़ नई नई सूचनाओं को विभागीय कार्यालयों - विद्यालय से सम्बंधित आवश्यक सामग्री की ख़रीद फ़रोख़्त, एमडीएम से सम्बंधित आवश्यक सामग्री की ख़रीद आदि व्यवस्थाओं के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक सहायक की नियुक्ति की जाए, 8-कक्षावार और विषयवार अध्यापकों की नियुक्ति की जाए, 9-अध्यापक की नियुक्ति केवल शिक्षण कार्य हेतु की जाती है इस लिए शिक्षक से अन्य कोई अतिरिक्त कार्य न लिया जाए, मुकेश डागुर जिलाध्यक्ष अभय यादव जिला महामंत्री नरेश चाहर सोशल मीडिया प्रभारी अजीत नौहवार सह जिला मीडिया प्रभारी आदि