रोड पर 4 किलोमीटर तक मिली नोटों की कतरन देख मचा हड़कंप


इटावा। के बसरेहर इलाके में राहिन रोड पर  100, 50,20 ओर 10 के फटे नोटों के कई टुकड़े मिलने से अचानक मची सनसनी, शक नोटबन्दी के दौरान बन्द हुये नोट कतरन बनाकर लगाये जा रहे थे ठिकाने, गौरतलब बात यह है कि, नोटबन्दी के बाद चलन में आये 50 के नए नोट भी इस कतरन में शामिल है इस कतरन में  ज्यादातर 100, 20 ओर 10 के फटे नोट नोटबन्दी से पहले से चल रहे नोट नजर आ रहे है । आज तड़के सुबह 5 बजे के आसपास के इलाकाई लोगों ने सबसे पहले सड़क पर बिखरे हुए फटे हुए नोटों के टुकड़ों को देखा फिर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। नोटों के टुकड़े मिलने के बाद में बड़ी तादात में लोग सड़कों पर नोटों को टुकड़े इकट्ठा करने में लग गये । जिस रास्ते पर इन नोटों को बिखरा हुआ देखा जा रहा है वह मार्ग सैफई हवाई पट्टी होते हुए आगरा की ओर जाता है। *अब बड़ा सवाल यह है कि, आखिरकार ये इतने सारे नोट आये कहां से और किसने इन्हें ठिकाने लगवा दिया और ये कतरन कहा ले जाई जा रही थी ? घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद ।