तीन नकली नक्सली गिरफ्तार, बैनर लगाकर राष्ट्रीय ध्वज नही फहराने की दी थी धमकी ।


आरोपियों में एक महिला भी  आरोपी,एएससपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

 

 

 


राजनादगांव। पिछले माह राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के पैरी नदी व ग्राम बुध्दुभरदा के शमशानघाट में नक्सली बैनर लगाने वाले एक महिला सहित 2 पुरुष नकली नक्सली का खुलासा राजनांदगांव पुलिस ने प्रेसवर्ता कर किया और आरोपियो के पास से 1नग नक्सली बैनर, ब्रस, सिल्वर पेंट का डिब्बा, 10 नग नक्सली पर्चा बरामद कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया है। राजनांदगांव जिले  के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुध्दुभरदा के आश्रित ग्राम कवीराजटोला पैरी नदी और बुध्दुभरदा के शमशानघाट मे निर्मला सोनकर 27 वर्षीय अर्जुनी निवासी एक महिला ने अपने पति से छुटकारा पाने के लिए अपने पुरूष मित्र अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष 30 वर्षीय इमानवेल सिंह अटल आवास पेण्डरी व 37 वर्षीय अस्पताल मे एंबुलेंस चालक महेन्द्र देवागंन राजीवनगर बसंतपूर निवासी से मिलकर नक्सली बनकर 15 अगस्त के पहले गांव मे नक्सली बैनर लगाकर 15 अगस्त मे झंडा फैलाने का विरोध करते जान से मारने की धमकी भरी बैनर से आस पास के गांव मे दहशत का माहौल बना रहा जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पर जुट गई गहन जाँच के बाद जानकारी मिली की  पवन ज्ञानचंदानी जिसके कार मे नक्सली सामान मिला था उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था जो की मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष इमानवेल सिंह के साथ पेण्डरी अटल आवास मे रह रही हैं और मामले से परदा धीरे धीरे उठने लगा और इसी बीच पुलिस टीम को एक और लीड मिली पवन ज्ञानचंदानी की पत्नी जिस व्यक्ति के साथ पेण्डरी में रह रही है वह व्यक्ति जो तीन मामलों में पुलिस को सबसे पहले सूचना दिया था शंक के आधार पर पुलिस ने इमानवेल सिंह पर नजर रखने लगी वही मुखबिर द्धारा सूचना मिली की आरोपी इमानवेल सिंह घटना के कुछ दिनो पहले सुकुलदैहान बाजार से कुछ लाल कपडे, पेंट,ब्रश  खरीदी था जिसके बाद इमानवेल सिंह और महिला से पुछताछ मे कबूल किया की निर्मला सोनकर उर्फ़ ज्ञानचंदानी ने अपने पुरूष मित्र इमानवेल सिंह और महेन्द्र देवागंन के साथ मिलकर नकली नक्सली बनकर अपने पति से छुटकारा पाने और बदला लेने की नियत से लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बुध्दुभरदा के कवीराजटोला और पैरी नदी मै नक्सली बैनर लगाकर उसे गांव और अपने पति के गाडी मे नकली नक्सली बैनर डालकर छूटे केस मे फसाकर छुटकारा पाने की योजना बनाई थी जिस पर आज एएसपी ने प्रेसवर्ता लेकर नकली नक्सली निर्मला सोनकर उर्फ़ ज्ञानचंदानी के साथ पुरुष मित्र अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष इमानवेल सिंह और महेन्द्र देवागंन को गिरफ्तार कर आरोपियो के पास से एक नग नक्सली बैनर, ब्रश, सिल्वर पेंट का डिब्बा, 10 नग नक्सली पर्चा जप्त कर धारा 505 ,506,507 भादवि.के अतिरिक्त राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत अपराध क्रमांक 425/19 कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया है।