आज शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद ने एक विशाल जनजागरण रैली का आयोजन किया


अमर स्तम्भ ब्यूरो। रैली का प्रारंभ शहीद पार्क से किया गया, सर्वप्रथम भारत माता की मूर्ति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर समाजसेवी लालजी शुक्ल और परिषद के अध्यक्ष स्वतंत्र अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर बच्चो को संदेश दिया गया।कार्यक्रम संयोजक नितेन्द्र सिंह सेंगर, बसंत गहोई, रामकुमार गुप्ता ने बताया कि रैली में प्रमुख चार विषयों को सम्मलित किया गया था।बैनर और तख्तियों के माध्यम से लोगों को आज की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराने के उद्देश्य से ये रैली निकाली गई थी।रैली में सबसे आगे नगरपालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी और सफाई कर्मचारियों का एक दल चल रहा था।उसके पीछे सरस्वती शिशु मंदिर का घोष और उसके पीछे स्वच्छता का संदेश लिए सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र और छात्राएं चल रहे थे।दूसरा दल वृक्षारोपण का संदेश लेकर तिलक इंटर कॉलेज का रहा,एक सराहनीय झांकी और कुछ आकर्षक चित्रों के माध्यम से तिलक इन्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सबका मन मोह लिया।उसके पीछे चौ विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण के विषय में स्वंय निर्मित चित्रों को प्रदर्शित कर जल बचाने की अपील की।चौथी रैली नगर पालिका इंटर कॉलेज की रही जिन्होंने पर्यावरण प्रदूषण के प्रभावों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया।टी डी कॉन्वेंट की छोटी बच्चियों ने गमलों में वृक्ष लगा कर एक झांकी के माध्यम से बड़ा सुंदर संदेश समाज को दिया।रैली शाहिद पार्क से प्रारंभ होकर तहसील चौराहे से अंदर मुड़ कर सदर बाजार से लेडीज मार्केट होती हुई सुभाष चौक पंहुची।सुभाष चौक पर सचिव सौरभ पुरवार द्वारा इन विषयों से संबंधित एक संदेश और शपथ दिलायी गयी।सुभाष चौक से पुनः शहीद पार्क पहुंच लोगो के आभार के साथ रैली का समापन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के सचिव सौरभ पुरवार,सभासद पंकज मिश्रा, राजर्षि गहोई,डॉ रमेश शुक्ला, डॉ एस एस परिहार,सभासद प्रकृतिकांत त्रिपाठी, रामकुमार गुप्ता,अनिल दीक्षित, गौरव वर्मा,हिमांशु भदौरिया, सुनील मिश्र,अशोक त्रिपाठी, ब्रम्हकुमार पांडेय,देवेंद्र त्रिपाठी, सभासद सतीश पाठक,सक्षम सेंगर,संजीव त्रिपाठी, अश्वनी दुबे आदि लोग सम्मलित रहे।