छात्र-छात्राओं ने लिया सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प
औरैया। इस मौके पर विद्यालय में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बेला ब्रजेश कुमार भार्गव द्वारा सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,इस मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन ने अपने जीवन को शिक्षा,समाजसेवा,देशसेवा में समर्पित कर दिया जिसके फलस्वरूप उन्हें आज अत्यंत श्रद्धा से याद किया जाता है,उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़कर आगे बढ़ने व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने की सीख दी,
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक व राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभा के सदस्य डॉ रामसेवक यादव व स्थानीय आध्यात्मिक सभा बेला के सचिव घनश्याम सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि प्रकट की,इस मौके पर राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभा सदस्य व प्रबंधक डॉ रामसेवक यादव ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन स्वयं एक दार्शनिक तथ्यों से भरपूर सागर है,उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि वे सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों का अध्ययन करें ताकि वे उनके जैसे बन सकें,उन्होंने बताया कि सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन ने अच्छी पारिवारिक आर्थिक स्थिति न होने के बावजूद कठिन साहित्यिक साधना, समाजसेवा करके देश में महान सम्मान प्राप्त किया,उन्होंने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जैसा बनने का छात्रों का आवाहन किया, इस मौके पर स्थानीय आध्यात्मिक सभा बेला के सचिव बेला के सचिव घनश्याम सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णनन के शिक्षकों के प्रति सम्मान,समर्पण व त्याग का प्रतीक है,उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णनन जैसा महान शिक्षक,समाज सेवक बनने की सीख देते हुए कहा आप सब अपने समय का सदुपयोग करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करने समाज,समुदाय को अच्छा बनाने के लिए समाज से नशा पान,कुप्रथायें व सभी प्रकार के पूर्वाग्रह दूर करने का संकल्प लेने का आवाहन किया,इस मौके पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए,कार्यक्रम को विद्यालय अध्यक्षा स्नेहलता,उपप्रबंधक आशीष यादव व शिक्षकों,शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया।
फ़ोटो: छात्र-छात्राओं को संबोधित करते बेला थानाध्यक्ष