अबैध रेत उत्खनन को लेकर आपस मे भिड़े कांग्रेसी, कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, वाहनों में तोड़-फोड़, मामला दर्ज


बालोद। छत्तीसगढ़ में नदियों का सीना छल्ली करके रेत निकालने का कारोबार चरम पर है. कई बड़ी नदियों में रेत माफिआओं की धाक इस कदर है, कि वहाँ प्रशासन तक की एक नहीं चलती है. रेत की इसी कारोबार को लेकर एक ख़बर बालोद जिले से निकलकर सामने आई है. बालोद में कांग्रेसी ही आपस में ही रेत खदान के कारोबार को लेकर भिड़ गए. नौबत वाहनों में तोड़-फोड़ और मारपीट तक आ गई, मामला गोड़पाल रेत खदान का है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रेत खदान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय अपने साथियों के साथ पहुँचे थे. वहाँ पर जिले के बाहर के कुछ कांग्रेस नेता पहले से मौजूद थे. बालोद जिले के कांग्रेसी और जिले के बाहर दुर्ग-भिलाई से आए कांग्रेस खदान को लेकर आपस भिड़ गए, दोनों ही पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई, वाहनों में जमकर तोड़-फोड़ भी हुई, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने इस मामले की शिकायत एसपी से की. इसके बाद दुर्ग-भिलाई से आए कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जितेन्द्र पाण्डेय ने अपनी शिकायत में कहा है, कि वे और उनके साथी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र देंशलहरे, ब्लाक अध्यक्ष दौलत यादव, जिला महासचिव तिलक देखमुख, विधायक प्रतिनिधि साजन पटेल, वाहन चालक रंजीत मेरे निजी वाहन सफेद कलर की स्कार्पियो सीजी 08 एजी 3632 में सवार होकर गोड़पाल रेत खदान पहुचे थे. जहां पहले से ही लगभग 150 हाइवा रेत भरने के लिए खड़ी हुई थी. हाइवा की वजह से आम रास्ता जाम हो गया था. आम रास्ते को खाली करने वहां मौजूद  दर्ग भिलाई, धमतरी से आए अषोक त्रिपाठी, आदील खान, मुन्ना खान, गुडडा खान से कहा गया, तो उन्होंने स्कार्पियों वाहन पर हमला कर दिया. मामले पर बालोद थाने में लक्ष्मण चक्रधारी, बेद निषाद एंव धमतरी के कांग्रेसी नेता आदिल खान के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।