अज्ञात चोरों ने ठेके से 30 पेटी शराब व नगदी की चोरी

 


औरैया। बिधूना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम असजना में रात में कुछ अज्ञात चोरों ने शराब के ठेके पर चोरी को अंजाम दिया, रात्रि में शराब के ठेके से 30 पेंटी शराब व कुछ नगद पैसे दुकान का ताला तोड कर लूट की वारदात को अंजाम दिया,रात्रि के दौरान सेल्समैन दुकान को बंद करके घर चला गया था जब सुबह सेल्स मैन अपने खेतों पर घूमने गया तो वहाँ उसने शराब की दुकान का गेट टूटा पाया जब पास से जाकर देखा तो सब सामान बिखरा पड़ा मिला और गोलक में पैसे भी गायब  मिले उसके बाद उसने ठेका मालिक धमेंद्र प्रताप सिंह को जानकारी दी, जानकारी मिलने के बाद ठेका मालिक व अमर स्तम्भ अख़बार के औरैया ब्यूरो चीफ धमेंद्र प्रताप सिंह ने चोरी की सूचना बिधूना कोतवाली पुलिस को दी और अज्ञात के चोरों खिलाफ मामला दर्ज करवाया पुलिस मामले की जांच कर रही है खबर लिखे जाने तक कोई भी चोर नही पकड़ा गया है।