अमर स्तम्भ पत्रकार के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

याकूबपुर(अमर स्तम्भ)। चोरी के खिलाफ खबर छापने को लेकर याकूबपुर ग्राम पंचायत के मजरा माधवनगर मे पत्रकार अवनीश शुक्ल के पिता जो कि 72 वर्ष के हैँ को सोनू त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी, धीरू त्रिपाठी पुत्र अशोक त्रिपाठी ने जान से मारने कि धमकी दे डाली, दरसअसल मामला यह है कि कुछ दिनों पहले पत्रकार ने सोनू त्रिपाठी कि दूकान पर चल रहे फ्रीजर की खबर छापी थी जिससे नाराज होकर सोनू त्रिपाठी ने 24 सितम्बर को रात 9:45बजे पत्रकार के पिता को घर के बाहर गलियां दी और क़त्ल करने की धमकी दी जिससे पत्रकार के पिता व घर वाले दहसत मे है क्योंकि ये लोग दबंग किस्म के है पत्रकार के घर पर ना होने के कारण उसके बड़े भाई ने पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह को दी चौकी प्रभारी तुरंत गांव मे गए और सोनू त्रिपाठी को ले आये लोगो के कहने पर पत्रकार ने मामला शांत कर दिया और कोई कार्यबाही नहीं की अगर इस तरह पत्रकार और उसके घरवालों पर जान से मारने की धमकी मिलेगी तो कैसे पत्रकारिता होंगी।