गरियाबंद(अमर स्तम्भ)। आज 3 सितंबर 2019पूर्व विधायक और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मरवाही सदन से उनकी गिरफ्तारी हुई है बताया जा रहा है कि उन पर शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया था। आज सुबह से ही बिलासपुर और गौरेला पुलिस पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के घर पर पहुंची थी।जोगी के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनको किनारे कर अमित जोगी को मरवाही सदन से गिरफ्तार किया गया था।जिस पर जिला गरियाबंद में अमित जोगी के गिरफ्तारी के विरोध में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा तिरंगा चौक में सी एम भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद गरियाबंद जिला के कार्यकर्ताओं ने आज तिरंगा चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने लगे उसी समय गरियाबंद पुलिस पहुंच गई जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।प्रदर्शनकारियों ने बताया अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन किया गया है।सनी मेमन, मुकेश पांडे, पुनारम यादव, योगेश बघेल,निरंजन प्रधान,छगन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का गुस्सा फूटा जलाया मुख्यमंत्री बघेल का पुतला