अमित की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने भी की खारिज, भेजा जेल
 




रायपुर(अमर स्तम्भ)। विधानसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में जन्म स्थान की गलत जानकारी देने के मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की एक और बड़ा झटका लगा है। एडीजे कोर्ट पेंड्रा ने बुधवार को सुनवाई के बाद उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। पूर्व विधायक अमित जोगी को फिर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उन्हें मंगलवार सुबह उनके आवास मरवाही सदन से गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने अमित जोगी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर गोरखपुर गौरेला जेल भेजा था।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया

अमित जोगी भेजे गए जेल

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर चुनावी हलफनामे में जन्म स्थान, जन्म तिथि और जाति को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है। अमित जोगी को बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर उन्होंने अपने केस की पैरवी खुद ही की। वहीं शासन की ओर से अधिवक्ता पवन त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सेशन कोर्ट मजिस्ट्रेट विनय प्रधान ने फैसला सुरक्षित रख लिया और दोपहर बाद जमानत खारिज कर दी। सेशन कोर्ट मजिस्ट्रेट विनय प्रधान ने लंच के बाद फैसला सुनाते हुए लिखा कि प्रजातंत्र के पावन धरा पर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका खारिज की गई है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी, लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह और अमित जोगी के कानूनी सलाहकार विशम्भर गुलहरे के अलावा समर्थक मौजूद थे। दूसरी ओर अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार को और भी बढ़ा दी गई। आवास की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया था। दोपहर बाद अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने निकल पड़े। पुलिस ने सीएम हाउस के पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बैरिकेट लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने सैकड़ों कार्यर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। घेराव में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी का मुखौटा लगाया था। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम हाउस का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमित जोगी के खिलाफ साजिश के तहत 420 का मामला दर्ज करवाकर गिरफ्तार किया गया। भूपेश बघेल की सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है। गिरफ्तारी के विरोध में हमने यह प्रदर्शन किया है। हम भूपेश बघेल को चुनौती देने जा रहे थे कि हमे भी गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि हम सब अमित जोगी हैं।