अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का दौरा

बिधूना(अमर स्तम्भ)। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में कमलेश कुमार दीक्षित ने याकूबपुर स्थित पंजाब नेशनल, पूर्वांचल बैंक, एवं जिला सहकारी बैंक इटावा का औचक निरीक्षण किया इस दौरान अग्निशमन उपकरणों, सीसीटीवी पेयजल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और साफ-सफाई की भी जांच की इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित बेला व थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव, याकूबपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। पुलिस चौकी परिसर का भी किया निरीक्षण याकूबपुर जिला थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी पहुंचकर दस्तावेज चेक किए, रसोईघर का निरीक्षण किया पेयजल व्यवस्था का साधन भी परखा और साफ सफाई के निर्देश दिए।