कानपुर(अमर स्तम्भ)। अरविंद पेंटर जी के घर 48 क्वार्टर बाकरगंज साउथ एक्स मॉल के पीछे कानपुर नगर मीटिंग आयोजित की गई है, बीएमपी के द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा की समीक्षा व 9 अक्टूबर को वामन मेश्राम साहब की यात्रा कानपुर प्रस्थान तैयारी के संदर्भ में की गई, 22 सितंबर को 2019 प्रशिक्षण शिविर का आयोजन की तैयारी व बहुजन मुक्ति पार्टी जिला यूनिट का विस्तार किया जायेगा, सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो का आना अनिवार्य है। बहुजन मुक्ति पार्टी जिला यूनिट का विस्तार किया गया है यह जरूर छाप ना भाई नितिन खन्ना जी को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष छेदी खोटे बनाए गए कानपुर नगर और उपचुनाव गोविंद नगर की तैयारी भी की गई, मनोज कार्यकारी जिला अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी कानपुर नगर बाल्मीकि इरफान उल्लाह खान जिला प्रभारी बीएमपी कानपुर नगर राकेश कोरी जिला सचिव विकास चौधरी जिला महासचिव
राज गौतम जिला सचिव मास्टर तुलसीराम बाल्मी आदि लोग मौजूद रहे।
बहुजन मुक्ति पार्टी के तत्वाधान में बैठक संपन्न