बैंक खाता लॉक होने का झांसा देकर बैंक खाते से निकाले 75 हजार रुपए

महासमुंद। राजीव गांधी शिक्षा मिशन में कार्यक्रम समन्वयक के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद में कार्यरत देवनारायण जांगड़े ने ठगी का शिकार होने की शिकायत की है. खाता लॉक होने का झांसा देकर अज्ञात ने उसके एटीएम नंबर, पासवर्ड व ओटीपी पूछकर उसके खाते से 74 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए, देवनारायण जांगड़े ने पुलिस को बताया है कि मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को एसबीआई महासमुंद का अधिकारी बताया. मोबाइल पर उसने देवनारायण को बताया कि आपका खाता लॉक हो गया है इसे पुनः चालू करना है तो अपना एटीएम कार्ड नं., और ओटीपी बताए, जिसके बाद एक बार नकली अधिकारी द्वारा 49 हजार 999 रुपये तथा एक बार और ओटीपी मंगवा कर देवनारायण के खाते से 25 हजार रूपये आहरण कर लिया. जिसका मैसेज बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया. पुलिस को बताया गया है कि यह घटना 31 अगस्त 2019 के शाम 4 बजे की है.मामले में पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ धारा 420-IPC के तहत जुर्म दर्ज किया है।