धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम समाज को संगठित करने में सहायक: ब्रजेश कुमार भार्गव
औरैया(अमर स्तम्भ)। कस्बे में आयोजित छठवें भव्य दुर्गा महोत्सव के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,इस मौके पर कार्यक्रम का वेदमंत्रोच्चार व आरती के साथ बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने शुभारंभ किया, बेला कस्बे के तिर्वा रोड पर बाबा ओमप्रकाश दास के मंदिर के निकट श्री शक्ति जनसेवा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव का बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने व्यास रामलखन जी शास्त्री बिठूर धाम कानपुर के साथ विधिवत पूजन व वेदमंत्रोच्चारण कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,इस मौके पर थानाध्यक्ष ने मां दुर्गा व गणेष जी की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया व आरती उतारकर शुभारम्भ किया,इस मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजनों से समाज संगठित होता है,उन्होंने कहा कि किसी धर्म,वर्ग द्वारा आयोजित सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रम हमें एक दूसरे के नजदीक लाते हैं, उन्होंने कहा कि सभी धर्म समान होते हैं, सबका उद्देश्य एक होता है,थानाध्यक्ष ने कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया, उन्होंने क्षेत्र के सभी कार्यक्रम संयोजकों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का सुझाव दिया,इस मौके पर महोत्सव के अध्यक्ष विशाल भाटिया,उपाध्यक्ष उपेंद्र राजावत, कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल ने मुख्य अतिथि की हैसियत से थानाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम में बाबा ओमप्रकाश दास,नेहा गुप्ता(राष्ट्रीय प्रचारक केशरिया हिन्दू वाहिनी)रिया गुप्ता,शांति शरण,प्रदीप तिवारी,राजीव शुक्ला,शिशिर गुप्ता,रमेश सक्सेना,सुरेंद्र सक्सेना,सुमित सैनी,बालकराम,रज्जन तिवारी आदि तमाम कस्बावासियों ने भाग लिया।