पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव को मिली सफलता
औरैया(अमर स्तम्भ)। सितम्बर,जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बेला थाना पुलिस ने छापा मारकर विभिन्न स्थानों से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ बिक्री व निर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सुजान पुरवा चौकी इंचार्ज के.एन.यादव ने प्रधान आरक्षी उपेंद्र शुक्ला,आरक्षी लालू ने ग्राम नुनारी निवासी गुलफ़ाम पुत्र सुल्तान को पांच लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया,इसी तरह उपनिरीक्षक लाला राम पाल ने आरक्षी शुभम,कुलवंत सिंह,शिव सिंह ने पुरवा बेनी तिराहे से बिक्री को दस लीटर अवैध शराब ले जाते सुरेश चंद्र पुत्र कल्लू निवासी पुरवा बेनी को गिफ्तार किया, इसी क्रम में उपनिरीक्षक विश्व प्रकाश यादव, दिनेश शंकर चतुर्वेदी व आरक्षी गोपाल,प्रवीण ने रामरतन पुत्र छोटे लाल निवासी गुलखरा तथा शैलेन्द्र पुत्र राजू निवासी जीवा सिरसानी को चालीस-चालीस पौवा नाजायज शराब के तहत गिरफ्तार किया,सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई,थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि मा. पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति एवं पुलिस उपाधीक्षक बिधूना लालता प्रसाद शुक्ला के निर्देशन में नियमित रूप से अवैध मादक पदार्थ निषेध अभियान चलेगा।
फ़ोटो:जानकारी देते बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव