बेला थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

आपसी सदभाव समाज की असली पूंजी: थानाध्यक्ष  ब्रजेश कुमार भार्गव
 
औरैया(अमर स्तम्भ)। क्षेत्रीय जनता में आपसी सौहार्द कायम रखने के लिये बेला थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने कहा कि आपसी सद्भाव समाज की असली पूंजी है,इसलिए आपसी सदभाव बनाये रखें,उन्होंने बताया कि  क्षेत्रीय जनता नवदुर्गा महोत्सव, रामलीला,देवी जागरण के मौके पर आपसी सामंजस्य बनाये रखें,कहा कि मा. उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र,ढोल-नगाड़े,बैंड-बाजे न बजाएं,कहा कि क्षेत्रीयजनता, जनप्रतिनिधि समाज में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करने के लिये पुलिस का सहयोग करें क्यों कि बिना सामाजिक सहयोग के समाज में शांति संभव नहीं है,इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,रामप्रकाश शुक्ला, अनुराग सिंह सेंगर,गौरव चौहान,राधेश्याम सविता,मो.रसीद अहमद,मो.शाकिर,विनय कुमार दिवाकर,हरीशंकर बाथम,विनोद चौबे,उप निरीक्षक सत्यनारायण,लालाराम पाल,के.एन.यादव,प्रशांत सिंह, आरक्षी पवनेश कुमार,पदम सिंह,मो.इरफ़ान आदि उपस्थित थे।


फ़ोटो:शांति समिति की बैठक को संबोधित करते थानाध्यक्ष