हमीरपुर(अमर स्तम्भ)। समाजवादी पार्टी जनपद महोबा के वरिष्ठ सपा नेता, निवर्तमान मीडिया प्रभारी चौधरी रोहित सिंह यादव जी ने 228 विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर (सदर) उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय एवं जनप्रिय प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति के साथ गांव-गांव जाकर तूफानी दौरा किया, गौर तलब है कि वरिष्ठ सपा नेता चौ0 रोहित सिंह यादव सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जनपद हमीरपुर आए है। उनके साथ समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अतुल यादव, युवा नेता अमित यादव, राजेश यादव अरतरा, युवा नेता अमन यादव, अशोक यादव के साथ ग्राम अरतरा, भैंसता, परछह, खैरी, बाक, और बाकी ग्राम सभाओं में जाकर जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
चौ.रोहित सिंह यादव ने मांगे सपा प्रत्याशी के लिए वोट