चौबेपुर कस्बा में मोहर्रम जुलूस में उमड़ा जन सैलाब

कानपुर(अमर स्तम्भ)। जिले के अंतर्गत चौबेपुर कस्बा में मोहर्रम जुलूस में उमड़ा जन सैलाब मोहर्रम शरीफ जुलूस जामा मस्जिद से होकर शांती नगर से चलकर जीटी रोड पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर कस्बे मे जुलूस निकाल कर मातम करते हुये गाजे बाजे के साथ अपने अपने हुनर दिखाते हुए ताजिये को कस्बा के अंतर्गत कर्बला में दफन करवाया, चौबेपुर कस्बा में गणेश महोत्सव कमेटी के लोग भारी संख्या में लोग  मोहर्रम जुलूस के लोगो ने पानी व खाने की भारी मात्रा में सामग्री बितरण किया वही युव समाज सेवा अखिलेश तिवारी ने हिन्दू मुस्लिम सदभाव को अपनाते हुये भाई चारा का संदेश देते हुये गणेश महोत्सव टीम को कहा मोहर्रम जुलूस में चौबेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या मय फोर्स के साथ कस्बा में मुस्तैदी से शांत ब्यवस्था का जायजा लेते हुये नजर आये


जुलूस में चौबेपुर पुलिस सक्रिय दिखी


मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुलजार कुरैशी राजू कुरैशी नेता बाबू अहमद पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद रॉयल अजमेरी अहमद, टेलर मोहम्मद फहीम महमूद अहमद सुल्तान अहमद चांद बाबू, गोरेलाल ,मुन्ना राज, राजू पहलवान , अदीब कुरैशी शेरू कुरैशी, बाबू भाई बैंड वाले,अनवर ताज कब्बाल मेहताब फरुक्की, सहजाद फारूकी शानू बर्फ भंडार, भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम जुलूस में शामिल हुये।