दंतेवाड़ा में जिला जोगी कांग्रेस का हुआ कांग्रेस पार्टी में विलय
 




दंतेवाड़ा(अमर स्तम्भ)। विधानसभा में उपचुनाव की सरगर्मियां जोरो पर है और इसी क्रम में आज दंतेवाड़ा में आज कांग्रेस का नामांकन रैली में अपनी पूरी ताकत झोंक दी । जहाँ एक ओर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों समेत बस्तर न समस्त कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दंतेवाड़ा में अपनी जीत का दावा किया वही दूसरी तरफ जोगी कांग्रेस को एक तगड़ा झटका भी लगा । आज नामांकन रैली से पूर्व, प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने जोगी कांग्रेस के जिला इकाई का कांग्रेस में विलय करवा दिया । जोगी कांग्रेस के जुड़ जाने से चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भी नया बल मिल गया है । पार्टी पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी के साथ बस्तर लोकसभा प्रवक्ता एवं पूर्व युवा लोकसभा अध्यक्ष राहुल महाजन के साथ ही आईटी सेल जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता धीरज पांडेय, युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोहन भवानी, युवा शहरी जिलाध्यक्ष थानेश्वर जोशी, युवा जिलाउपाध्यक्ष दुबे पोडियम, कमलेश वर्मा, अमन ने आज मेनका डोबरा में मुख्यमंत्री एवं पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा माला पहन कर कांग्रेस प्रवेश किया।मीडिया से चर्चा मे बब्लु सिदिकि ने बताया की मुख्यमंत्री के कार्य से प्रभावित होकर जोगी कांग्रेस जिला इकाई के सभी सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए. वैसे हमारा परिवार शुरू से कांग्रेसी था हमारे संवाददाता ने अजहर ने पुछा की आज से लगभग 6 साल पहले आपको कांग्रेस पार्टी से निकाला गया था फ़िर आज आपकी कांग्रेस मे वापसी हो गयी है ऐसा क्या हुआ है की आप कॉंग्रेस का दामन थामा है बब्बू सिदिकि ने कहा की मन मुटाव चलते रहता है ये हमारी की घर की बात है बब्लू सिदिकी के वापस कॉंग्रेस मे आने से कॉंग्रेसीयों मे एक नयी जुनुन और खुशी लहर दिखाई दे रहा.वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बल्लू बोगामी भी मुख्यमंत्री से मिलने आज मंच पर उपस्थित थे।