धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

तकनीकी व्यापारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धापूर्वक विश्वकर्मा जी को याद किया 
 
औरैया(अमर स्तम्भ)। सितम्बर, जिले में देर रात तक   तकनीक के जनक विश्वकर्मा जी की जयन्ती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई, जयंती पर बेला कस्बे के तिर्वा रोड पर सुरेंद्र शर्मा के आवास पर धूमधाम से आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा जी को याद किया गया,इस मौके पर मोहल्ले वासियों ने विश्वकर्मा जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि प्रकट की,याकूबपुर कस्बे में रसूलाबाद मार्ग पर  तकनीकी व्यापारी सुनील शर्मा के आवास पर भव्य समारोह के साथ यज्ञ व भोज का आयोजन किया गया, इस मौके पर पप्पू यादव,अमित, जसवीर यादव, सुनील शर्मा लालगांव, पप्पू दिवाकर लाल गांव गुड्डू यादव प्रधान दायम खान पुरवा, इस्लाम डीलर औरों, राजेश शर्मा, युवा सपा नेता मोनू यादव, रवि शर्मा, गोलू, सोनू, कन्हैया, निशांत सौरभ, अमन ठाकुर, आर्यन गोपाल त्रिपाठी प्रांशु चौहान, वीरू राजपूत, उदित राजपूत आदि  मौजूद रहे,इस मौके पर युवाओं ने राहगीरों को प्रसाद वितरित किया,इस मौके पर आगंतुकों ने  विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।


 फ़ोटो-राहगीरों को प्रसाद वितरित करते युवा