डिजिटल साक्षरता प्रमाण पत्र पाकर फूले नहीं समाये प्रतिभागी
डिजिटल तकनीकी शिक्षा व्यक्ति के विकास में सहायक-रविन्द्र राजपूत
 

औरैया(अमर स्तम्भ)। जिले के विकास खंड सहार में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन का कार्यक्रम के तहत कन्या  इंटर कॉलेज याकूबपुर में प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए,इस मौके पर मुख्य अतिथि रविन्द्र राजपूत ने तकनीकी शिक्षा को व्यक्ति के विकास में सहायक बताया। मुख्य अतिथि रविन्द्र राजपूत "रवि" जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आज समाज में पुस्तकीय ज्ञान के साथ डिजिटल तकनीकी शिक्षा की भी प्रबल आवश्यकता है,कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के दुष्परिणाम से बचने के लिए आज छात्र-छात्राओं को रोजगार परक डिजिटल तकनीकी शिक्षा की प्रबल आवश्यकता हैं,उन्होंने कहा कि आज हर जगह डिजिटल उपकरणों का प्रयोग हो रहा है,ऐसे में डिजिटल साक्षरता मील का पत्थर साबित होगी,इस मौके पर प्रधानाचार्या नीलम राजपूत, नृपेंद्र सिंह यादव, सेंटर मैनेजर आदित्य शर्मा, डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर अनुज कुमार, आनंद सोनी,अनिल राजपूत,राजेश राजपूत,विवेक कुमार,डॉ एपी सिंह मौजूद रहे।