औरैया(अमर स्तम्भ)। द्वारिका प्रसाद बालकराम महाविद्यालय के प्रवन्धक विशेश्वर दयाल तिवारी एवं स्टाफ के द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार को सम्मानित किया गया, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाले जनपद के एकमात्र शिक्षक मनीष कुमार के वैज्ञानिक कार्यों की गूंज देश भर में व्याप्त है । ऐसे प्रेरक और प्रतिभावान शिक्षक को सम्मानित करते हुए हमारे महाविद्यालय परिवार को खुशी और गर्व हो रहा है । यह कहते हुए प्रवन्धक विशेश्वर दयाल तिवारी ने शिक्षक मनीष का माल्यार्पण किया और फिर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक गण सीमा सिंह, राजीव कुमार शाक्य, गौरव दुबे, अनुरुद्ध, कपिल दुबे, योगेश तिवारी, राहुल सिंह, आदेश पाठक, अनिल कुमार, मनोज शर्मा , राजवीर राठौर , श्रीमती नीरज दुबे, सर्वेंद्र सिंह, रामनिवास त्रिवेदी, शिव कांत तिवारी, विनीत श्रीवास्तव, अनिल शर्मा आदि प्रोफेसर एवं कर्मचारी गणों ने भी माल्यार्पण व पुष्प भेंट कर स्वागत और सम्मान किया, इस अवसर पर बी०ए०, बी०एस-सी० एवं डी०एल०एड० संकाय के सैकड़ों छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे ।
द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक के द्वारा शिक्षक मनीष को माल्यार्पण किया गया