महासमुंद(अमर स्तम्भ)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारी समिति जिला लोक शिक्षा समिति श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित ई-साक्षरता केन्द्र वार्ड नं. 28 महासमुंद के द्वितीय बैच के शिक्षार्थियों का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन का आयोजन जिला पंचायत के डाटा सेन्टर में किया गया। इससे पूर्व इन शिक्षार्थियों का ऑफलाईन मूल्यांकन जिला चिप्स के द्वारा लिया गया। ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा आयोजित किया गया, इसमें द्वितीय बैच के सभी 27 शिक्षार्थियों ने मूल्यांकन में हिस्सा लिया जिसमें से 25 शिक्षार्थी सफल रहे। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र के बुजुर्ग माता, बहनों, कमजोर एवं वंचित वर्ग के कम पढ़े लिखे व्यक्तियों को ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम डिजिटल साक्षर बनाने हेतु जिला लोक शिक्षा समिति को दी गई जिम्मेदारी के अनुरूप इस योजना का क्रियान्वयन ई-एजुकेटरों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें शहरी क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु वर्ग के डिजिटल असाक्षरों को 30 दिवसीय कम्प्यूटर के बुनियादी जानकारी के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, व्यक्तित्व विकास, श्रेष्ठ पालकत्व, अच्छे नागरिक, आनलाईन भुगतान, समय प्रबंधन व आत्म रक्षा सहित सोशल मिडिया का ज्ञान कराया जाता है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। ई-साक्षरता केन्द्र का संचालन वार्ड नं. 28 मौहारी भाठा नगर पालिका परिषद के समुदायिक भवन में किया जा रहा है। सभी सफल शिक्षार्थियों को केन्द्र तक आने-जाने हेतु यात्रा भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। द्वितीय बैच के आनलाईन मूल्यांकन का निरीक्षण जिला समन्वयक प्रं.आ.यो.अनिल शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, व्याख्यता कम्यूटर साइंस, पॉलिटेकनीक कालेज श्री उमेश वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत के प्रतिनिधि श्री रूपेश साहू, नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में धनेश यादव कम्प्यूटर आपरेटर, ई-एजूकेटर रेखराम घृतलहरे एवं श्रीमती धनेश्वरी साहू हेम कुमार यादव भृत्य का विशेष योगदान रहा
ई-साक्षरता केन्द्र में हुआ ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन 27 शिक्षार्थियों नें लिया हिस्सा, सभी हुए सफल