कानपुर नगर(अमर स्तम्भ)। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने नौबस्ता गल्ला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां यहां से रवाना होगी तथा 24 अक्टूबर को मतगणना भी यही पर होनी है ,इस लिए 15 अक्टूबर तक मंडी की दुकानों को खाली करा लिया जाये तथा ईवीएम के लिए नम्बरिंग भी करा ली जाये ।उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए जो भी दुकानें ली जाये ।उनमें यह अवश्य देख लिया जाये कि कही पानी तो नही आ रहा है यदि आ रहा है तो उसकी मरम्मत भी करा लिया जाये। समस्त कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा लिया जाये । उन्होंने कहा कि मतगणना की भी तैयारी साथ साथ की जाये इसके लिए टेबलों को लगाना भी सुनिश्चित किया जाये । समस्त टेबलों पर सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियो कैमरा टीम भी पूर्व की ही तरह लगाया जाये । उन्होंने कहा कि मंडी के जिस क्षेत्र को लिया जाये उसमें पर्याप्त मात्रा में बैरिकेटिंग कराई जाये। निरीक्षण के दौरान एडीएम एल0 ए0, सिटी मजिस्ट्रेट, मंडी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
गल्ला मंडी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण