गणेश महोत्सव पंडाल मे हुआ विशाल जागरण का आयोजन


औरैया। याकूबुपर कस्बे में चल रहे गणेश महोत्सव  के पांचवें दिन कानपुर महानगर से आई अभिषेक अंजाना जागरण पार्टी द्वारा सुंदर-सुंदर भजन के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिससे कि पंडाल का माहौल भक्ति मय हो गया जागरण पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने दर्शकों का चित चुराया। अंकुर म्यूजिकल ग्रुप कानपुर के द्वारा पार्वती नंदन भगवान गणेश की मनमोहक झांकी के अलावा तीन तीन राधा कृष्ण एक साथ गुब्बारे के अंदर नृत्य करते नजर आए । इसी श्रंखला में कृष्ण सुदामा मिलन, बाबा महाकाल की भस्म आरती, देवाधिदेव देव महादेव नेअघोरियों व अपने गणों के साथ तांडव नृत्य किया जागरण में दुर्गा व काली की मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। 

गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा 100 से अधिक पौधों का वितरण हुआ, गणेश पांडाल में पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए कमेटी के सदस्यों द्वारा छायादार ,फलदार एवं फूल वाले वृक्षों का वितरण किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता निभाने आए बेला थाना अध्यक्ष बृजेश भार्गव स्मृति चिन्ह रूप में चांदी की गणेश प्रतिमा व एक पौधा है देकर सम्मानित किया इस मौके पर याकूबपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे चौकी इंचार्ज को भी कमेटी के सदस्यों द्वारा भेट स्वरूप पौधा दिया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेला थाना अध्यक्ष बृजेश भार्गव ने कमेटी द्वारा किए गए पौधा वितरण कार्यक्रम को सराहा और पौधा प्राप्त करने वाले भक्तों को पौधे की बच्चों के तरीके देखभाल करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर रोहित राजपूत,आर्यन गुप्ता, शुभम गुप्ता, शिवम गुप्ता, पवन सक्सेना रामू तिवारी ,अभिषेक तिवारी रजत गुप्ता ,प्रखर गुप्ता ,सत्यम राजपूत रजत तिवारी, आकाश राजपूत , अमित सैनी, रजत केशियर , अंकित सैनी  , शिवम यादव, समेत हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।