महासमुंद। शहर में जहां एक ओर गणेश उत्सव और मीना बाजार की धूम है. वहीं दूसरी ओर नगर की सबसे व्यस्ततम सड़क पर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क सरसीवां रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से अंधेरा छा गया है. ऐसे समय में जब शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही है. और सड़कों पे भारी भीड़ का आना-जाना हो रहा है, इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए सराईपाली नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने बताया कि सरसीवां रोड में तीन राष्ट्रीय बैंक, मोटर फाइनेंस कंपनियों के ऑफिस और नगर पालिका प्रशासन का कार्यालय है. तथा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अभी गणेश उत्सव धूमधाम से नगर में मनाया जा रहा है विशेषकर पतरापाली वार्ड क्रमांक 5 में हर वर्ष की भांति बड़े रूप में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. पतरापाली वार्ड क्रमांक 5 में मीना बाजार का आयोजन भी है. ऐसे में इस सड़क पर भारी भीड़ का आना जाना हो रहा है. और अंधेरा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि अंधेरे के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी मौके का फायदा उठा रहे हैं. त्योहार के मौसम में पालिका प्रशासन की यह एक बड़ी लापरवाही है जिसको पालिका अधिकारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करना चाहिए।
गणेश उत्सव के दौरान भी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही, सरसीवां रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद, बढ़ रही दुर्घटनाओं की संभावनाएं