गोविन्द तिवारी को सर्व ब्राह्मण समाज युवामंच का बनाया गया जिलाध्यक्ष
 




गरियाबंद(अमर स्तम्भ)। सितंबर को सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक गरियाबंद में रखा गया था । बैठक में सर्वसम्मति से  प्रांताध्यक्ष श्री ललित मिश्रा एवम प्रान्त उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल अवस्थी जी के सहमति से  गोविन्द तिवारी को  सर्व ब्राह्मण युवा मंच  का जिलाध्यक्ष के पद से सम्मानित किया गया, बैठक में  समाज को आगे बढ़ाने की और विशेष चर्चा की गई   बैठक में प्रांताध्यक्ष श्री ललित मिश्रा के साथ  प्रान्त उपाध्यक्ष  रोशन लाल अवस्थी जी एवम जिले के सभी स्थान से आये हुए समाज के लोग उपस्थित थे, गोविन्द तिवारी को  सर्व ब्राह्मण समाज के युवा मंच के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर   समाज के लोगों में हर्ष ब्याप्त है  , जिनमे   जिले के रोशन  अवस्थी जी  प्रकाश शुक्ल ,नागेश तिवारी ,  हेमंत तिवारी, ज्ञानेन्द्र शर्मा, मेशनन्दन पांडे, रवेंद्र दीक्षित, अभिषेक चतुर्वेदी, प्रिंस शर्मा,  रवि तिवारी आदि सभी ने  सौहार्द पूर्वक बधाई दिए ।