औरैया(अमर स्तम्भ)। हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में स्थापित देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश भगवान जी 5 दिनों के बाद मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो कि कुदरकोट के समस्त कस्बे में भ्रमण करते हुए पास के ग्राम गंपकापुर की नहर की करीब भू विसर्जन किया गया, हिंदू राष्ट्र नव निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन हेतु एक विशेष तरह की पालकी भक्त अवधेश कुमार सक्सेना ने बनाई जिस में विराजमान होकर भगवान गणेश ने समस्त कस्बे का भ्रमण किया तथा समस्त यात्रा में आसपास के क्षेत्र के परिजनों ने बड़ी धूमधाम से भाग लिया तथा पूरी यात्रा में तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के साथ-साथ भगवान गणेश के प्रति पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ गणपति बप्पा जल्दी आना के जयकारों से गूंजता रहा एवं जगह-जगह लोगों ने पालकी को रोककर पूजा अर्चना की तथा अपने क्षेत्र की लिए समृद्धि की कामना की, तथा कुदरकोट पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक कालीचरण कुशवाहा के कुशल नेतृत्व के साथ शांति पूर्वक यात्रा का संचालन करवाया गया तथा निरंतर यात्रा को कड़ी सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई एवं सुरक्षा को देखते हुए गंपकापुर नहर पुल की टूटी रेलिंग पर जाने से भक्त गणों को पेट्रोल पंप पर ही रोककर आरती करने के उपरांत चिन्हित किए गए स्थान पर भू विसर्जन किया गया, कुशल संचालन के लिए क्षेत्रवासियों एवं हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के समस्त औरैया जिला कार्यकारिणी ने कुदरकोट उपनिरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी कालीचरण कुशवाहा की भूरी भूरी प्रशंसा की।
हिंदू राष्ट्र नव निर्माण सेना ने गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन