जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने विभागीय अधिकारियों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर राहत कार्य शुरू कराया
कानपुर(अमर स्तम्भ)। राजस्थान राज्य के कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद औरैया जिले में यमुना नदी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है,जिसके फलस्वरूप यमुना किनारे के दर्जनों गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गये हैं जिससे भीषण रूप से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रहा है,जिसके चलते जनपद के करीब दर्जन भर गांव पानी से घिर गए हैं। संपर्क मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं,कई विद्यालय बंद करने पड़े हैं,बाढ़ के दुष्प्रभाव से आवागमन भी ठप हो गया है, घरों में पानी घुसने के कारण ग्रामीण घरों की छतों पर रात गुजारने को मजबूर हैं, बाढ़ का पानी घरों में भर जाने से पीड़ित ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं । जिला प्रशासन की टीम दिनभर लगातार बढ़ रहे जलस्तर पर रखकर ग्रामीणों की सहायता करने में लगी है गांव वालों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र के बडेरा गांव में घर का सामान निकालते समय एक छात्र पैर फिसलने से नदी में जा गिरा, बाढ़ की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुँच गये और बचाव व राहत काम शुरू कर दिया। वहीं इसके अतिरिक्त यमुना नदी में पानी के लगातार बढ़ने के चलते जिला प्रशासन द्वारा शेरगढ पुल से पहले देवकली चौकी पर बेरियर लगा कर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी। बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति द्वारा जनपद औरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव नौरी, राजपुर व मई आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों/लोगों को बचाव राहत कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इसके बाद पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति और एसडीएम अजीतमल राशिद अली एसएचओ अयाना पप्पू सिंह ने रात 8 बजे सर्वाधिक प्रभावित गांव बीझलपुर और मिशुरपुरा गाँव का दौरा किया और यमुना नदी का जलस्तर देखा इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा व बाढ़ राहत चौकी बीझलपुर का भी दौरा किया, इस संबंध में एसडीएम अजीमल ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और बताया कि यमुना नदी का जलस्तर 3 मीटर और बढ़ सकता है, यमुना नदी में आई बेहताशा बाढ़ से नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के निर्देश पर औरैया जालोंन रोड बन्द कर दिया गया, इस मौके पर किसी अनहोनी की आशंका से जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति प्रशासनिक अमले के साथ मुस्तेद हैं दोनों अधिकारी पल-पल में बाढ़ का हाल ले रहे हैं, बाढ़ के संबंध में सदर विधायक रमेश दिवाकर ने बताया की बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है,कहा कि पीड़ितों को लंच पैकेट भेजे जा रहे है व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी निगरानी में लगीं हैं, उधर बाढ़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय द्वारा मय अजीतमल पुलिस के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों की स्थिति का जायजा लिया लोगों की समस्याओं की जानकारी की तथा राहत व बचाव में लगी पीएसी व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यमुना नदी में बाढ़ की निगरानी करने पहुंचे एडीओ पंचायत सुरेश चंद पांडे ने नाव मंगवा कर पुलिस की सहायता लेकर गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में ग्रामीणों की मदद की इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता दोहरे मनरेगा के सहायक लेखाकार अंबुज त्रिपाठी एवं तकनीकी सहायक सहित विनोद दोहरे समाजसेवी सहित अजीतमल ब्लॉक का स्टाफ मौजूद रहा यह बाढ़ गौहानी खुर्द सिकरोड़ी जूही खा फरिहा इत्यादि गांव में पहुंच चुकी है जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन बराबर निगाह बनाए हुए है।
बीजलपुर गांव में घुसे पानी में पड़ी नाव
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पंहुचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक