जनपद सीईओ से ज्ञापन देकर सरपंच-सचिव से लिखित में माँगा बीते पांच वर्षों में किये कार्यों का लेखा-जोखा


महासमुंद/सरायपाली(अमर स्तम्भ)। कोटद्वारी के आश्रित ग्राम नवापारा के ग्रामीणों ने आज सरायपाली जनपद सीईओ से प्रधानमंत्री आवास में हुए भ्रष्टाचार अनियमितता एवं शौचालय में अभी तक राशि नहीं मिलने के बारे में एक आवेदन सौंपते हुए कहा है कि गांव में कई गरीब तबके के पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में कई ऐसे अपात्र लोग है जिनसे पैसे लेकर उनको पात्र बनया गया और फिर उनका प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया. और पात्र लोग आज भी पुराने कच्चे मकान में रहकर अपना गुजरा कर रहें है, इतना ही नहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शौचालय के भी मिलने वाले पैसे भी कई हितग्राहियों के पंचायत ने डकार लिए है. गाँव ओडीएफ घोषित हो चूका है मगर कई परिवारों को आज भी लोटा लेकर खेत में शौच जाने के लिए मजबूर है. ग्रामीणों ने मांग की है कि पिछले 5 वर्षों में शासन-प्रशासन द्वारा जितना भी जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है सभी की जांच करना अनिवार्य है, ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच सचिव से बीते पांच वर्षों में किये गए कार्यों को लिखित में माँगा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे कार्य है जो आज पर्यंत अपूर्ण है इसे कब तक पूरा किया जावेगा इसकी जानकारी आचार संहिता लगने के पूर्व सरपंच सचिव से लेना अनिवार्य है।