झकरकटी बस अड्डा बना अतिक्रमण का अड्डा

कानपुर(अमर स्तम्भ)। बस अड्डा इन दिनों अतिक्रमण की भेंट चढ़ा है और अधिकारी बेसुध है। गत कई महीनों से कानपुर प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चला रहा है जो कारगर भी साबित हुआ पर कानपुर झकरकटी बस स्टैंड इन दिनों अतिक्रमण का अड्डा बन चुका है अतिक्रमण के कारण बस अड्डे के  ठीक बगल में बने पुल में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और बस अड्डे के जिम्मेदार है के बेसुध बैठे है। अभी कुछ दिन पहले एक आलाधिकारी ने आनन फानन बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था जिसमें उन्होंने काफी अनियमतता व खामियां पाई थी और सम्बंधित अधिकारियों कों जल्द से जल्द बस अड्डे में व्याप्त समस्याओं कों दुरुस्त करनें के आदेश दिये थे पर स्थिति आज भी जस की तस है।एक खास बात 26दिसम्बर 2018कों स्वयं परिवहन मंत्री झकरकटी बस स्टैंड आये थे तब उनका भी काफिला बुरे जाम में फंस गया था व बस स्टैंड के बड़े बड़े गड्ढो कों देख परिवहन मंत्री ने फटकार लगाई थी तब डा.ब्रम्हदेव तिवारी ने जल्द ही गड्ढे भरने की बात कहीं थी जो आजतक पूरी नही हुई । 


अवैद्य वेंडरों की बढ़ती संख्या चिंताजनक


गत दिनों झकरकटी बस स्टैंड में अवैध वेंडरों की संख्या भी चिंता का विषय बनती जा रही है इन वेंडरों की न तो कोई पहचान होती है और ना ही इनकी फेहरिस्त बस अड्डे में जमा होती है ऎसे में यदि इन वेंडरों में कोई अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति शामिल हो तो सोचिये यात्रियों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है ऎसा नही है के इन वेंडरों पर कोई कार्यवाही नही हुई कई बार इनके ऊपर प्रशासन का डंडा चला पर बस अड्डे के कुछ दलाल लोगों द्वारा सांठगांठ कर दोबारा काम चालू हो जाता है क्या इन वेंडरों की जानकारी यहां के अधिकारी नही रखते क्या कोई अप्रिय घटना घटने पर कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेगा ये कुछ ऎसे सवाल है जो यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े है। 


मानक के विपरीत  बनाई गई कई दुकानें जो करती है ओवर चार्जिंग


इनदिनों झकरकटी बस स्टैंड में कई अवैद्य दुकानें सजती जा रही है जो दूषित खाने के साथ साथ ओवर चार्जिंग भी कर रहें है यानी तय मूल्य से अधिक की राशि भी वसूली जा रही है। साथ ही बस स्टैंड में बिकने वाली लोकल कम्पनी की पानी बोतल जिसका वास्तविक मूल्य 6रूपये है वो 20रूपये में बेची जा रहा है।