झूठा शपथ पत्र देने वाले पतरस तिर्की के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर युवा जकाछ(जे) ने डोंगगढ़ थाने में सौपा ज्ञापन


राजनांदगांव(अमर स्तम्भ)। युवा जकाछ(जे) के राजनांदगांव लोकसभा अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के अगुवाई में जोगी पार्टी के लोगो ने डोंगरगढ़ थाने में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में जोगी पार्टी के राजनांदगांव लोकसभा के युवा जकाछ (जे) के अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल ने दर्शाया कि   पतरस तिर्की द्वारा 4 सितंबर को अजीत जोगी के विरुद्ध झूठा शपथ पत्र देकर उनके विरुद्ध चल रहे जाति के मामले को प्रभावित करने का प्रयास पतरस तिर्की के द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।  पतरस तिर्की के द्वारा नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए 6 जून 1967 को और तहसीलदार रहते हुए 6 मार्च 1986 को अजीत जोगी को कंवर जाति का होने का जाति प्रमाणपत्र जारी किया गया था। इसके बाद शहडोल के पूर्व सांसद दलपत सिंह परस्ते की शिकायत की जांच के दौरान पतरस तिर्की के द्वारा वर्ष 2000 में न्यायिक मजिस्ट्रेट शहडोल में भी अजीत जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का बयान दिया था। पतरस तिर्की ने 6 मार्च 2002 में एक शपथ पत्र दिया था जिसमें लिखा था कि उनके द्वारा 6 जून 1967 को नायब तहसीलदार पेंड्रारोड के पद पर रहते हुए एवं 6 मार्च 1986 को तहसीलदार पेंड्रारोड के पद पर रहते हुए उन्होंने अजीत जोगी को उस समय के प्रचलित नियमों के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद कंवर जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी किया था। इसके बावजूद पतरस तिर्की ने अजीत जोगी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 4 सितंबर को अजीत जोगी के खिलाफ शपथ पत्र दिया है कि वर्ष 1967 में पेंड्रारोड में उप तहसील नहीं था और वे वहां नायब तहसीलदार नहीं थे और उन्होंने शपथ पत्र में यह भी लिखा है कि 1986 में जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र में भी उनके हस्ताक्षर नहीं हैं जबकि उपरोक्त दोनों जाति प्रमाण पत्र के समर्थन में पतरस तिर्की ने पहले ही न्यायिक मजिस्ट्रेट की जांच में बयान भी दिया था और शपथ पत्र भी दिया था इसलिये अलग-अलग शपथ पत्र देकर अजीत जोगी को नुकसान पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है वो अपराध की श्रेणी में आता है इससे हम सभी की भावना को आहत हुई है, जोगी पार्टी के राजनांदगांव लोकसभा युवा जकाछ (जे)के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ,युवा जकाछ के जिलाध्यक्ष अमर गोस्वामी,विधानसभा अध्यक्ष अनिल सिन्हा, उपाध्यक्ष डोमेन्द्र लोधी,महासचिव गौरव टेंभुलकर तथा सतिंदर सिंह आदि जोगी पार्टी के बड़ी संख्या के लोग थाना डोंगरगढ़ पहुँचकर ज्ञापन के माध्यम से माँग की ,कि झूठा सपथ पत्र जारी करने वाले पतरस तिर्की के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज हो।