जन-जन तक पंहुचे सरकारी योजनाओं की जानकारी-जिलाधिकारी अभिषेक मीणा
औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त- दुरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी औरैया ने ब्लाक भाग्यनगर का औचक निरीक्षण किया, अचानक जिलाधिकारी को ब्लाक में देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई,औचक निरीक्षण में ब्लाक परिसर के अन्दर गंदगी देख कर जिलाधिकारी अभिषेक मीणा ने साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिये,उन्होंने ब्लाक कार्यालय में जाकर कर्मचारियों का कामकाज देखा और कौन कर्मचारी क्या कर रहा है उसके अभिलेखों का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी अभिषेक सिह ने भाग्यनगर ब्लाक पहुचकर औचक निरीक्षण किया, जिलाधिकारी को देख कर ब्लाक के लोग चौकन्ना हो गये उन्होंने ब्लाक परिसर में गन्दगी देखकर नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये और ब्लाक परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये और ब्लाक कार्यालय में रखी फाइलों के रख रखाव को देखा तथा खण्ड विकास अधिकारी श्री मती शान्ती देवी ने साल में कराये गये विकास कार्यो के अभिलेख दिखाये उन्होने मनरेगा आवास, शौचालय,सड़क निर्माण आदि के अभिलेखों का बारीकी से जॉच पड़ताल की और अभिलेखों को लेकर सन्तुष्ठ नजर आये।डीएम ने लेखाकार महेन्द कुमार से कुछ विन्दु पर पूछताछ की तो सन्तोषजनक जवाव न दे सके। डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर रैली के माध्यम से लोगो को जागरुक करने के निर्देश दिये और गरीबो की संचालित योजना का लाभ पात्रों तक पहुचाने का आदेश दिया उन्होने ब्लाक परिसर के पंचायत कक्ष,कार्यालय कक्ष,आदि भवन रखरखाव की व्यवस्था देखी।जिलाधिकारी के औचक निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार समय से जन समस्याएं निबटाने व जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पंहुचाने के निर्देश दिए।
फ़ोटो:निरीक्षण करते जिलाधिकारी औरैया: अभिषेक मीणा
जिलाधिकारी ने भाग्यनगर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया